UP NEWS: उत्तर प्रदेश सरकार विदेशियों को सिखाएंगी रामलीला मंचन, इजराइल व मॉरीशस समेत कई देशों के लोगों ने कराया पंजीकरण

उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) अब एक अनोखा कार्य करने जा रहे हैं। प्रदेश सरकार रामायण (Ramayan) पर इनसाइक्लोपीडिया (Encyclopaedia) बनवाने के साथ ही विदेशियों को रामलीला का मंचन (Staging of Ramlila) दिखाएगी। साथ ही विदेशियों (Foreigners) को मंचन की बारीकियां भी सिखाई जाएंगी और ये विदेशी सुंदरकांड का पाठ भी करेंगे। केंद्र सरकार (Central
 | 
UP NEWS: उत्तर प्रदेश सरकार विदेशियों को सिखाएंगी रामलीला मंचन, इजराइल व मॉरीशस समेत कई देशों के लोगों ने कराया पंजीकरण

उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) अब एक अनोखा कार्य करने जा रहे हैं। प्रदेश सरकार रामायण (Ramayan) पर इनसाइक्लोपीडिया (Encyclopaedia) बनवाने के साथ ही विदेशियों को रामलीला का मंचन (Staging of Ramlila) दिखाएगी। साथ ही विदेशियों (Foreigners) को मंचन की बारीकियां भी सिखाई जाएंगी और ये विदेशी सुंदरकांड का पाठ भी करेंगे। केंद्र सरकार (Central Government) के संस्कृति मंत्रालय के आर्थिक सहयोग से अयोध्या शोध संस्थान के संयोजन में होने वाली ऑनलाइन रामलीला प्रशिक्षण कार्यशाला (Online Ramlila Training Workshop) में होगा। अयोध्या शोध संस्थान उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग की अधीन संचालित है।

UP NEWS: उत्तर प्रदेश सरकार विदेशियों को सिखाएंगी रामलीला मंचन, इजराइल व मॉरीशस समेत कई देशों के लोगों ने कराया पंजीकरणइस ऑनलाइन रामलीला प्रशिक्षण के लिए अब तक इजरायल, वेनेजुएला, मॉरीशस, सूरीनाम, त्रिनीडाड, गुयाना और फिजी के लोगों ने पंजीकरण करवाया है। और जल्द ही इसमें श्रीलंका, थाईलैंड, इंडोनेशिया और अमेरिका के लोग भी शामिल होंगे। यह कार्यशाला हर रविवार को शाम 7 बजे होगी। बीते रविवार तक इस कार्यशाला के लिए कुल 247 विदेशी लोग पंजीकरण करवा चुके हैं।

http://www.narayan98.co.in/

UP NEWS: उत्तर प्रदेश सरकार विदेशियों को सिखाएंगी रामलीला मंचन, इजराइल व मॉरीशस समेत कई देशों के लोगों ने कराया पंजीकरण

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8