UP News: अब डाकिया ऐसे करेंगे स्वास्थ्य विभाग की मदद, इस व्यवस्था को लागू करने वाला यूपी बना पहला राज्य

प्रदेशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) के साथ साथ क्षय रोग (TB) का इलाज भी जारी है। एक मई से यूपी के सभी जिलों में टीबी के बलगम (Cough) के सैंपल (Sample) डाकियों द्वारा पहुंचाया जाएगा। राज्य क्षय रोग विभाग और भारतीय डाक विभाग के बीच इसके लिए समझौता हो गया है। पहले चरण में
 | 
UP News: अब डाकिया ऐसे करेंगे स्वास्थ्य विभाग की मदद, इस व्यवस्था को लागू करने वाला यूपी बना पहला राज्य

प्रदेशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) के साथ साथ क्षय रोग (TB) का इलाज भी जारी है। एक मई से यूपी के सभी जिलों में टीबी के बलगम (Cough) के सैंपल (Sample) डाकियों द्वारा पहुंचाया जाएगा। राज्य क्षय रोग विभाग और भारतीय डाक विभाग के बीच इसके लिए समझौता हो गया है। पहले चरण में यह कार्यक्रम पायलट प्रोजेक्ट (Pilot project) के तहत लखनऊ, आगरा, बदायूं और चंदौली जिले में चलाया गया था। उसमें मिली सफलता के आधार पर अब यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू होगी। यूपी इस व्यवस्था को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा।
UP News: अब डाकिया ऐसे करेंगे स्वास्थ्य विभाग की मदद, इस व्यवस्था को लागू करने वाला यूपी बना पहला राज्य
राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि पहले टीबी मरीजों के स्पुटम के सैंपल कोरियर (Courier) से भेजे जाते थे। जिससे रोगियों की पहचान और इलाज शुरू होने में देरी हो जाती थी। लेकिन अब प्रदेश के करीब 2300 अधिकृत टीबी जांच केंद्रों (DTC) से 24 घंटे के अंदर 142 सीबीनैट मशीन सेंटर (CBNet Machine Center) तक सैंपल पहुंचाने का काम डाक विभाग करेगा। फिर वहां से प्रदेश के आठ जिलों बरेली, लखनऊ, आगरा, अलीगढ, मेरठ, वाराणसी, गोरखपुर और इटावा में स्थित ड्रग कल्चर सेंसटिविटी टेस्ट सेंटर तक 48 घंटे के अंदर सैंपल पहुंचाया जाएगा।

यहाँ भी पढ़े

BAREILLY: केंद्र सरकार ने मजदूरों की आर्थिक समस्‍याओं को दूर करने के लिए किया ये खास काम