UP NEWS: अनामिका प्रकरण के बाद यूनिवर्सिटी से लेकर प्राइमरी के टीचरों तक सभी की होगी जांच

उत्तर प्रदेश (UP) में अनामिका प्रकरण के बाद विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में कार्यरत सरकारी शिक्षक व कर्मचारियों की सर्विस बुक (Service Book) से लेकर सभी प्रमाण पत्रों (Certificates) की जांच शुरू हो गई है। प्राइमरी से उच्च शिक्षा तक के प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है। यह जांच 31 जुलाई तक पूरी होगी।
 | 
UP NEWS: अनामिका प्रकरण के बाद यूनिवर्सिटी से लेकर प्राइमरी के टीचरों तक सभी की होगी जांच

उत्तर प्रदेश (UP) में अनामिका प्रकरण के बाद विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में कार्यरत सरकारी शिक्षक व कर्मचारियों की सर्विस बुक (Service Book) से लेकर सभी प्रमाण पत्रों (Certificates) की जांच शुरू हो गई है। प्राइमरी से उच्च शिक्षा तक के प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है। यह जांच 31 जुलाई तक पूरी होगी। सभी कार्यरत शिक्षक एवं कर्मचारियों को निर्धारित प्रोफार्मा (Proforma) पर सर्विस बुक के रिकॉर्ड (Record) देने होंगे, साथ ही सभी को अंगूठे के निशान भी देने होंगे।

UP NEWS: अनामिका प्रकरण के बाद यूनिवर्सिटी से लेकर प्राइमरी के टीचरों तक सभी की होगी जांचप्रदेश (State) में प्राथमिक से उच्च शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों के प्रमाण पत्र संबंधित विश्वविद्यालय में जांच के लिए भेजे जाएंगे। विश्वविद्यालय कमेटी (Committee) बनाकर इन प्रमाण पत्रों की जांच करेगा और शासन (Governance) को रिपोर्ट देगा। अनामिका प्रकार के कारण शासन ने प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक के कार्यरत शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच कराने के लिए एसआईटी (SIT) गठित की है। साथ ही सरकार सर्विस बुक को डिजिटलाइज्ड फॉर्मेट (Digitized Format) में करने जा रही हैं।

http://www.narayan98.co.in/

UP NEWS: अनामिका प्रकरण के बाद यूनिवर्सिटी से लेकर प्राइमरी के टीचरों तक सभी की होगी जांच

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8