यूपी: गोरखपुर के सोना व्यापारी से हुई लूट में शामिल थे चार पुलिसकर्मी, SUSPENDED

न्यूज टुडे नेटवर्क। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मे हुई स्वर्ण व्यापारी से लूट काण्ड मे लिप्त बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाने मे तैनात चार पुलिस कर्मियो को आज बखार्स्त कर दिया गया । लूट काण्ड मे लिप्त एक उपनिरीक्षक तथा तीन आरक्षियो को जेल भेजा गया था। पुलिस सूत्रो ने यहां शनिवार को कहा कि
 | 
यूपी: गोरखपुर के सोना व्यापारी से हुई लूट में शामिल थे चार पुलिसकर्मी, SUSPENDED

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मे हुई स्वर्ण व्यापारी  से लूट काण्ड मे लिप्त बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाने मे तैनात चार पुलिस  कर्मियो को आज बखार्स्त कर दिया गया । लूट काण्ड मे लिप्त एक उपनिरीक्षक  तथा तीन आरक्षियो को जेल भेजा गया था। पुलिस सूत्रो ने यहां शनिवार  को कहा कि उपनिरीक्षक धमेर्न्द्र प्रसाद  यादव,आरक्षी संतोष यादव, महेन्द्र यादव,आलोक भार्गव थाना पुरानी बस्ती को  पुलिस विभाग की सेवा से पदच्युत (बखार्स्त) कर दिया गया है।

गौरतलब हो  कि इसके पहले पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने गोरखपुर मे हुए सरार्फा  कारोबारियो से लूट की घटना के सम्बंध मे थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती अवधेश राज  सिंह,उपनिरीक्षक धमेर्न्द्र यादव,रामनगीना प्रसाद,हेड कान्सडेबल हरीश  चन्द्र यादव,आलोक भार्गव,कान्सटेबल वृजेश यादव,आर्दश तिवारी,कृष्णानन्द  प्रजापति,कृष्ण मोहन खरवार,आलोक सिंह यादव,महेन्द्र यादव,सन्तोष यादव को  निलंबित कर दिया गया था।

बस्ती जिले में तैनात दारोगा व सिपाहियों ने  महराजगंज जिले के रहने वाले सरार्फ व उनके मुनीम से लूट की थी। सीसीटीवी  कैमरे की फुटेज व सर्विलांस की मदद से गोरखपुर पुलिस ने दारोगा समेत पांच  आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था । इनके पास से घटना में इस्तेमाल हुई  बोलेरो, लूटी गई रकम व गहने बरामद किये गये थे।