UP BOARD RESULT 2020: रिजल्‍ट में गड़बड़ी होने पर ग्रीवांस सेल से करें संपर्क, जानें खुलने का समय

यूपी बोर्ड (U.P Board) की 10वीं और 12वीं में शामिल छात्र-छात्राओं की परीक्षा से संबंधित मदद के लिए बोर्ड मुख्यालय और पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों में 28 जून से 28 जुलाई तक परीक्षार्थी ग्रीवांस सेल (Examinee Grievance cell) का गठन किया जाएगा। छात्र-छात्राएं को यहां परीक्षा से सबंधित समस्याओं जैसे अपूर्ण परीक्षाफल, नाम संशोधन, जन्मतिथि संशोधन
 | 
UP BOARD RESULT 2020: रिजल्‍ट में गड़बड़ी होने पर ग्रीवांस सेल से करें संपर्क, जानें खुलने का समय

यूपी बोर्ड (U.P Board) की 10वीं और 12वीं में शामिल छात्र-छात्राओं की परीक्षा से संबंधित मदद के लिए बोर्ड मुख्यालय और पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों में 28 जून से 28 जुलाई तक परीक्षार्थी ग्रीवांस सेल (Examinee Grievance cell) का गठन किया जाएगा।

UP BOARD RESULT 2020: रिजल्‍ट में गड़बड़ी होने पर ग्रीवांस सेल से करें संपर्क, जानें खुलने का समयछात्र-छात्राएं को यहां परीक्षा से सबंधित समस्याओं जैसे अपूर्ण परीक्षाफल, नाम संशोधन, जन्मतिथि संशोधन या विषय संशोधन आदि का समाधान पा सकेंगे। इसके लिए यहां सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क (contact) सकते हैं। साथ ही संबंधित परीक्षार्थी ई-मेल या दूरभाष से भी पूछताछ (Inquiry) कर सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय (Regional office) में साक्ष्य के साथ प्रत्यावेदन देना होगा। पिछले वर्ष 2019 से परीक्षा परिणाम घोषित होने के दूसरे दिन से ही ग्रीवांस सेल खोलना शुरू कर दिया है। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि संपूर्ण विवरण स्पष्ट रूप से उपलब्ध नहीं कराने पर शिकायत (complaint) पर कोई कार्रवाई संभव नहीं होगी।

http://www.narayan98.co.in/

UP BOARD RESULT 2020: रिजल्‍ट में गड़बड़ी होने पर ग्रीवांस सेल से करें संपर्क, जानें खुलने का समय

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8