UP BOARD RESULT 2020: यूपी बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी,10वीं और 12वीं के इन छात्रों ने किया टॉप

UP BOARD RESULT 2020: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (UP Board 10th and 12th Result) घोषित हो चुका है। 10वीं में टॉप (Top) करने वालों की लिस्ट में पहले स्थान पर बड़ौत, बागपत की रिया जैन है, जिन्होंने 96.67% मार्क्स के साथ टॉप किया है। दूसरे स्थान पर बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा ने
 | 
UP BOARD RESULT 2020: यूपी बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी,10वीं और 12वीं के इन छात्रों ने किया टॉप

UP BOARD RESULT 2020: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (UP Board 10th and 12th Result) घोषित हो चुका है। 10वीं में टॉप (Top) करने वालों की लिस्ट में पहले स्थान पर बड़ौत, बागपत की रिया जैन है, जिन्होंने 96.67% मार्क्स के साथ टॉप किया है। दूसरे स्थान पर बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा ने 95.83% और तीसरे स्थान पर बाराबंकी से योगेश प्रताप सिंह ने 95.33% से टॉप किया है।
UP BOARD RESULT 2020: यूपी बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी,10वीं और 12वीं के इन छात्रों ने किया टॉप12वीं में टॉप करने वालों में पहले स्थान पर बड़ौत, बागपत के अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया है। जबकि प्रयागराज के प्रांजल सिंह ने 96% से दूसरा स्थान और औरैया के उत्कर्ष शुक्ला ने 94.80% के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

http://www.narayan98.co.in/

UP BOARD RESULT 2020: यूपी बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी,10वीं और 12वीं के इन छात्रों ने किया टॉप

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

इस साल यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षाओं के लिए 30 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने पंजीकरण (Registration) कराया था, लेकिन इसमें लगभग 27 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। साथ ही 12वीं की परीक्षा के लिए 25 लाख 84 हजार विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से लगभग 25 लाख छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। पूरे प्रदेश में 7784 परीक्षा केंद्र (Exam center) बनाए गए थे।