Up board exam date sheet 2021-10वीं व 12वीं की परीक्षा 24 अप्रैल से होंगी, देखें डेटशीट

न्यूज टुडे नेटवर्क, प्रयागराज। यूपी बोर्ड ने बुधवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में संपन्न होकर 10 मई को समाप्त होंगी। इंटर की परीक्षा 15 कार्य दिवस में संपन्न होकर 12 मई को खत्म होगी।
 | 
Up board exam date sheet 2021-10वीं व 12वीं की परीक्षा 24 अप्रैल से होंगी, देखें डेटशीट

न्यूज टुडे नेटवर्क, प्रयागराज। यूपी बोर्ड ने बुधवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी। हाईस्‍कूल की परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में संपन्न होकर 10 मई को समाप्त होंगी। इंटर की परीक्षा 15 कार्य दिवस में संपन्न होकर 12 मई को खत्म होगी।

2 शिफ्ट में आयोजित परीक्षा में पहली पाली सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे तक व दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश भर में हाईस्कूल व इंटर की दोनों परीक्षाओं में कुल 56,03,813 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) के मुख्य पेपर व तारीखें – ( UP Board High School Date Sheet 2021 )
24 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) –  हिन्दी, प्रांरभिक हिन्दी
26 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – संगीत गायन
27 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – गृह विज्ञान
28 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – चित्रकला, रंजनकला
28 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – कंप्यूटर
29 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – संगीत वादन
1 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – वाणिज्य
1 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – सिलाई
03 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – सामाजिक ज्ञान
4 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – कृषि
4 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिंग, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल्स, आईटी, आईटीईएस, हेल्थ केयर
5 मई  (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – विज्ञान
8 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – संस्कृत
10 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – गणित

यूपी बोर्ड इंटर (12वीं) के मुख्य पेपर व तारीखें – ( UP Board Inter 12th Date Sheet 2021 )

24 अप्रैल – हिंदी
28 अप्रैल – बहीखाता तथा लेखाशास्त्र
28 अप्रैल – भूगोल
28 अप्रैल – व्यापारिक संगठन और पत्र व्यवहार वाणिज्य के लिए
28 अप्रैल – गृह विज्ञान
29 अप्रैल- अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल
30 अप्रैल – कंप्यूटर
1 मई 2021 – अंग्रेजी
4 मई – रसायन विज्ञान और इतिहास
6 मई – जीव विज्ञान और गणित
10 मई – गणित और प्रारंभिक सांख्यकी, समाजशास्त्र
11 मई – संस्कृत
12 मई – नागरिक शास्त्र

ये भी देखें

Up board exam date sheet 2021-10वीं व 12वीं की परीक्षा 24 अप्रैल से होंगी, देखें डेटशीटUp board exam date sheet 2021-10वीं व 12वीं की परीक्षा 24 अप्रैल से होंगी, देखें डेटशीटUp board exam date sheet 2021-10वीं व 12वीं की परीक्षा 24 अप्रैल से होंगी, देखें डेटशीटUp board exam date sheet 2021-10वीं व 12वीं की परीक्षा 24 अप्रैल से होंगी, देखें डेटशीट