UP board exam: प्रदेश के 29 विद्यालयों की मान्यता खतरे में  

लखनऊ। तमाम कोशिशों (efforts) के बाद भी यूपी बोर्ड परीक्षा (UP board examination) में नकल पर रोक नहीं लग पा रही हे। कई स्थानों पर पेपर आउट होने की खबरें भी आईं हैं। अब ऐसे में नकल रोक पाने में असमर्थ 29 विद्यालयों की मान्यता पर खतरा मंडरा रहा है। माध्यमिक शिक्षा विभाग इन विद्यालयों
 | 
UP board exam: प्रदेश के 29 विद्यालयों की मान्यता खतरे में  

लखनऊ। तमाम कोशिशों (efforts) के बाद भी यूपी बोर्ड परीक्षा (UP board examination)  में नकल पर रोक नहीं लग पा रही हे। कई स्‍थानों पर पेपर आउट होने की खबरें भी आईं हैं। अब ऐसे में नकल रोक पाने में असमर्थ 29 विद्यालयों की मान्यता पर खतरा मंडरा रहा है। माध्यमिक शिक्षा विभाग इन विद्यालयों पर कार्यवाही की तैयारी में है तो वहीं अन्‍य की जांच (investigated) भी की जा रही है।

UP board exam: प्रदेश के 29 विद्यालयों की मान्यता खतरे में  
मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि विद्यालयों  (schools)  के खिलाफ मान्यता रद्द करने की कार्यवाही के साथ ही दोषी व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जायेगी। अब तक प्रदेश के विभिन्न थानों में 133 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जा चुकी है। इनमें सबसे अधिक गाजीपुर के विद्यालय हैं।

इन विद्यालयों को दिया जाएगा मान्‍यता रद्द करने का नोटिस  

गाजीपुर
किसान इण्टर कालेज, खिलवां सिखड़ी
बनवारी लालजी सिंह,  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर बलभद्र
शिवचन्द्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर
गंगा दुलारी इण्टर कालेज पहेतियां
राजदेव उ.मा.वि. गुरैनी मनिहारी
राजेन्द्र प्रसाद उ.मा.वि., गुरैनी, मनिहारी
मूलचन्द्र यादव इण्टर कालेज होलीपुर
श्री जयनाथ इण्टर कालेज खेमपुर, जखनिया

मऊ
सरस्वती इण्टर कालेज किन्नूपुर
केदारनाथ इण्टर कालेज देघना
हबीब इण्टर कालेज गोपागंज
हरिवंश मेमोरियल इण्टर कालेज पांती रोड़ मधुबन
रामलगन इण्टर कालेज अमिला

बलिया
पंचेव देवी राजमुनी इण्टर कालेज बिगही बहुआरा
रामलखन इण्टर कालेज बाहरपुर
सुखपुरा पब्लिक हा.सं. स्कूल सुखपुरा
बाबा स्नेहीदास उ.मा.वि. इब्राहिमपट्टी
सुरज किसान इण्टर कालेज नरावॅ चिलकहर

बस्‍ती
श्री राम पियारे चौधरी इण्टर कालेज, रेहरवा, नकटीदेई, कप्तानगंज
राकेश कुमार मिश्र मीरा देवी इण्टर कालेज केवटली

प्रयागराज
बचई सिंह सिगरौर इण्टर कालेज, चन्द्रसे
यू.डी. मेमोरियल इण्टर कालेज, असरावे कला

अलीगढ़
अति कुमार हरिशंकर इंटर कॉलेज कासिमपुर नागरी अतरौली
भूदेव सिंह उत्तर माध्यमिक विद्यालय शिखराना अतरौली

कौशंबी
श्री हरिओम साहू उ.मा. विद्यालय अझुवा
श्री कृष्ण चंद भरूहिया इंटर कॉलेज बैरगांव

हाथरस
चौधरी चरण सिंह, इण्टर कालेज बंका, मुरसान

सुल्‍तानपुर
नूर इण्टर कालेज रंकेडीह

बहराइच
स्वामी रामानंद उत्तर माध्यमिक विद्यालय अमराही विशेश्वरगंज