UP Board :  10वीं का पेपर खत्म, अब रिजल्ट। का इंतजार

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा (High School Examination) संपन्न हो गई। मंगलवार को अंतिम दिन सुबह हाईस्कूल मानव विज्ञान (Anthropology), रिटेल ट्रेडिंग, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल व आईटी की परीक्षा थी। हाईस्कूल की परीक्षा में 270158 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। अब तक 4,60,559 छात्र-छात्राएं (Students) यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा छोड़ चुके हैं। मंगलवार को हाईस्कूल
 | 
UP Board :  10वीं का पेपर खत्म, अब रिजल्ट। का इंतजार

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा (High School Examination) संपन्न हो गई। मंगलवार को अंतिम दिन सुबह हाईस्कूल मानव विज्ञान (Anthropology), रिटेल ट्रेडिंग, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल व आईटी की परीक्षा थी। हाईस्कूल  की परीक्षा में 270158 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
UP Board :  10वीं का पेपर खत्म, अब रिजल्ट। का इंतजारअब तक 4,60,559 छात्र-छात्राएं (Students) यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा छोड़ चुके हैं। मंगलवार को हाईस्कूल के 23 और इंटर के 503 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी है। हाईस्कूल में एक छात्र व एक छात्रा जबकि इंटर में एक छात्र नकल  (Cheating) करते पकड़ा गया। अब तक 398 परीक्षार्थी नकल में पकड़े जा चुके हैं।

WhatsApp Group Join Now
News Hub