UP board : अब तक 422205 छात्र-छात्राओं ने छोड़ी परीक्षा 

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की परीक्षा में अनुपस्थित होने वाले विद्यार्थियों (Students) की संख्या लगातार बढ़ रही है। चार लाख 22 हजार 205 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ चुके हैं। मंगलवार को हाईस्कूल में 5378 जबकि इंटर में 163 छात्र अनुपस्थित (Absent) रहे। बोर्ड के अनुसार पहली पाली में हाईस्कूल गणित (Mathematics) और दूसरी पाली में इंटर
 | 
UP board : अब तक 422205 छात्र-छात्राओं ने छोड़ी परीक्षा 

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की परीक्षा में अनुपस्थित होने वाले विद्यार्थियों (Students) की संख्या लगातार बढ़ रही है। चार लाख 22 हजार 205 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ चुके हैं। मंगलवार को हाईस्कूल में 5378 जबकि इंटर में 163 छात्र अनुपस्थित (Absent) रहे।

UP board : अब तक 422205 छात्र-छात्राओं ने छोड़ी परीक्षा 
बोर्ड के अनुसार पहली पाली में हाईस्कूल गणित  (Mathematics) और दूसरी पाली में इंटर के व्यावसायिक विषयों की परीक्षा थी। वहीं दूसरी पाली में इंटर कम्प्यूटर और कृषि विषयों (Subjects) की परीक्षा हुई।

222 परीक्षर्थी नकल करते पकड़े गए
यूपी बोर्ड की परीक्षा (Examination) में अब तक 222 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए हैं। मंगलवार को हाईस्कूल के 16 छात्र, तीन छात्राएं जबकि इंटर के 19 छात्र व एक छात्रा नकल करते पकड़े गए। अब तक कुल 95 लोगों के खिलाफ एफआईआर हो चुकी है।