यूपी: टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान के तहत 10 दिनों में यहां निकले 191 मरीज, इलाज शुरू

न्यूज टुडे नेटवर्क। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत “टीबी हारेगा देश जीतेगा” एक्टिव केस फाइन्डिंग (एसीएफ) अभियान के 10 दिनों में बरेली की लक्षित 20 प्रतिशत आबादी की स्क्रीनिंग हुई। अभियान में 191 मरीजों में टीबी की पुष्टि हुई, जिनका इलाज शुरू हो चुका है। जिला क्षय अधिकारी डॉ. कैलाश चन्द्र जोशी ने बताया
 | 
यूपी: टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान के तहत 10 दिनों में यहां निकले 191 मरीज, इलाज शुरू

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत “टीबी हारेगा देश जीतेगा” एक्टिव केस फाइन्डिंग (एसीएफ) अभियान के 10 दिनों में बरेली की लक्षित 20 प्रतिशत आबादी की  स्क्रीनिंग हुई। अभियान में 191 मरीजों में टीबी की पुष्टि हुई, जिनका इलाज शुरू हो चुका है।

जिला क्षय अधिकारी डॉ.  कैलाश चन्द्र जोशी ने बताया कि द्वितीय चरण में 2 से 12 जनवरी तक शहरी एवं ग्रामीण बस्ती एवं हाई रिस्क जनसंख्या पर एचआईवी , डायबिटीज एवं टीबी  की स्क्रीनिंग  10 लाख 5971 की जनसंख्या में की गई। लक्षण के आधार  2880 लोगो की  बलगम की जांच हुई है। जिसमे से 191 टीबी मरीजों की पुष्टि हुई  है। उन्होने बताया कि अभियान में फरीदपुर ब्लाक में 38 मरीजों में टीबी की  पुष्टि हुई है।  सभी मरीजों का इलाज शुरू किया जा चुका है।

जिला पीपीएम समन्वयक विजय कुमार ने बताया तृतीय चरण 13 जनवरी से शुरू हो चुका है जो की 25 जनवरी तक चलेगा। अभियान में 30 टीमें द्वारा 385 प्राईवेटनर्सिंग होम, , सिंगलक्लीनिक  के चिकित्सकों  से संपर्क कर छूटे हुए मरीजों को निक्षय पोर्टल पर उनकी जानकारी अध्यतन की जा रही है साथ ही उन्हें टीबी प्रोग्राम द्वारा दी जा रही  सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है, साथ ही टीबी के मरीजों  को  नोटीफायड करना आवश्यक है|  यह भी बताया जा रहा है । इस अभियान में बरेली जनपद के 2100 मेडिकलस्टोर को भी  शामिल किया गया है | मेडिकल स्टोर संचालकों को भी टीबी के मरीजों की सम्पूर्ण जानकारी रखने को कहा जा रहा है।जिसकी सूचना औषधि निरीक्षक द्वारा दिये गये गूगल लिंक पर फीड करना आवश्यक है |

टीबी के सामान्य लक्षण

भूख कम लगना, वजन कम होने लगना, बुखार आना, शाम को बुखार बढ़ जाना, पसीना आना,  बच्चे का चिड़चिड़ा हो जाना। दो हफ्ते से ज्यादा खांसी आ रही हो, खांसी में खून आ रहा हो। टीबी के मुख्य लक्षण होते है |