UP: वूमेन पॉवर हेल्‍पलाइन 1090 ने अपना दायरा बढ़ाया, प्रदेश में बनाए इतने एजेंट

प्रदेश में वूमेन पॉवर हेल्पलाइन 1090 (Women Power Helpline 1090) का विस्तार किया गया है। महिला सशक्तीकरण के मध्य नजर पूरे यूपी में वूमेन पॉवर लाइन 1090 ने अब 15 हजार पॉवर एजेंट (Power agent) बना दिए हैं। ये पॉवर एजेंट स्कूल-कॉलेज की छात्राओं को छेड़खानी एवं उत्पीड़न (Molestation and harassment) की घटनाओं के प्रति
 | 
UP: वूमेन पॉवर हेल्‍पलाइन 1090 ने अपना दायरा बढ़ाया, प्रदेश में बनाए इतने एजेंट

प्रदेश में वूमेन पॉवर हेल्‍पलाइन 1090 (Women Power Helpline 1090) का विस्‍तार किया गया है। महिला सशक्तीकरण के मध्‍य नजर पूरे यूपी में वूमेन पॉवर लाइन 1090 ने अब 15 हजार पॉवर एजेंट (Power agent) बना दिए हैं। ये पॉवर एजेंट स्कूल-कॉलेज की छात्राओं को छेड़खानी एवं उत्पीड़न (Molestation and harassment) की घटनाओं के प्रति जागरूक करते हैं। इसके साथ ही उन्हें वूमेन पॉवर लाइन-1090 की मदद देने को प्रेरित करते हैं।

UP: वूमेन पॉवर हेल्‍पलाइन 1090 ने अपना दायरा बढ़ाया, प्रदेश में बनाए इतने एजेंट

एडीजी वूमेन पॉवर लाइन नीरा रावत ने बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं (Women and girls) के साथ टेलीफोन से छेड़खानी एवं अन्‍य प्रकार के उत्पीड़न (Harassment) संबंधी मिल रही शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इस साल कुल पांच माह की अवधि में वूमेन पॉवर लाइन-1090 पर कुल 1,18,068 शिकायतें (Complaints) दर्ज हुई हैं।  इनमें 77662 शिकायतें फोन बुलिंग एवं साइबर बुलिंग से संबंधित हैं। इसके अलावा 1062 शिकायतें स्टाकिंग (Stocking) से संबंधित हैं। इनमें से ज्‍यादातर शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। ऐडीजी ने बताया कि इस वर्ष 31 मई तक 39344 शिकायतें अपराध से संबंधित होने के कारण आगे की कार्रवाई (action) के लिए जिला पुलिस को भेजी गई हैं।

http://www.narayan98.co.in/

UP: वूमेन पॉवर हेल्‍पलाइन 1090 ने अपना दायरा बढ़ाया, प्रदेश में बनाए इतने एजेंट

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8