UP: विद्युत उपभोक्ता परिषद ने जनता की तरफ से आयोग को बिजली दर का नया प्रस्‍ताव, ये हैं जनता की प्रस्‍तावित दरें

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद (Electricity Consumers Council) ने जनता की ओर से बिजली दरों को कम करने के लिए प्रस्ताव नियामक आयोग में दाखिल किया है। इसमें घरेलू फिक्स्ड चार्ज तथा कामर्शियल न्यूनतम चार्ज (Commercial minimum charge) को समाप्त करने के अलावा किसानों की बिजली दरों कम करने की बात कही है। उपभोक्ता
 | 
UP: विद्युत उपभोक्ता परिषद ने जनता की तरफ से आयोग को बिजली दर का नया प्रस्‍ताव, ये हैं जनता की प्रस्‍तावित दरें

उत्‍तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद (Electricity Consumers Council) ने जनता की ओर से बिजली दरों को कम करने के लिए प्रस्ताव नियामक आयोग में दाखिल किया है। इसमें घरेलू फिक्स्ड चार्ज तथा कामर्शियल न्यूनतम चार्ज (Commercial minimum charge) को समाप्त करने के अलावा किसानों की बिजली दरों कम करने की बात कही है। उपभोक्ता परिषद के इस प्रस्ताव को नियामक आयोग के स्वीकार करने से राज्‍य के बिजली उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी।

 

UP: विद्युत उपभोक्ता परिषद ने जनता की तरफ से आयोग को बिजली दर का नया प्रस्‍ताव, ये हैं जनता की प्रस्‍तावित दरें

नियामक आयोग चेयरमैन को जनता की तरफ से प्रस्तावित बिजली दर (Proposed Electricity rate) का प्रस्ताव सौंपते हुए उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा कहा कि प्रदेश की जनता की राय से यह प्रस्ताव तैयार किया गया है। वहीं प्रस्ताव को लेने के पश्चात नियामक आयोग के चेयरमैन ने प्रस्ताव पर विचार करने का आश्वासन दिया। उन्‍होंने कहा कि सभी पक्षों को सुनने के बाद ही फैसला किया जाएगा।

 यूनिट वर्तमान रेट (शहरी घरेलू ) जनता की तरफ से प्रस्तावित रेट 
0-150 यूनिट 5.50 रुपये प्रति यूनिट 5.00 रुपये प्रति यूनिट
151-300 यूनिट 6.00 रुपये प्रति यूनिट 5.50 रुपये प्रति यूनिट
301-500 यूनिट 6.50 रुपये प्रति यूनिट 5.80 रुपये प्रति यूनिट
500 यूनिट से अधिक 7.00 रुपये प्रति यूनिट 6.50 रुपये प्रति यूनिट
घरेलू बीपीएल 3.00 रुपये (100 यूनिट तक) 2.50 रुपये (100 यूनिट तक)
यूनिट वर्तमान रेट(घरेलू ग्रामीण ) जनता की तरफ से प्रस्तावित रेट
0-100 यूनिट 3.35 रुपये प्रति यूनिट रुपये 3.00 प्रति यूनिट
101-150 यूनिट 3.85 रुपये प्रति यूनिट 3.20 रुपये प्रति यूनिट
151-300 यूनिट 5.00 रुपये प्रति यूनिट 4.50 रुपये प्रति यूनिट
300 यूनिट से अधिक 6.00 रुपये प्रति यूनिट 5.00 रुपये प्रति यूनिट
घरेलू बीपीएल 3.00 रुपये (100 यूनिट तक) 2.25 रुपये (100 यूनिट तक)
घरेलू ग्रामीण अनमीटर्ड 500 रुपये प्रति किलोवाट/माह 400 रुपये प्रति किलोवाट/माह

http://www.narayan98.co.in/

UP: विद्युत उपभोक्ता परिषद ने जनता की तरफ से आयोग को बिजली दर का नया प्रस्‍ताव, ये हैं जनता की प्रस्‍तावित दरें

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8