UP: लखनऊ सहित इन पांच जिलों पर मंडरा रहा है टिड्डियों का खतरा, अलर्ट पर कृषि विभाग

उत्तर प्रदेश (UP) में टिड्डी दल पहुंच गए हैं। लखनऊ सहित पांच जिलों पर टिड्डियों के हमले (Locust Attack) का खतरा मंडरा रहा है। टिड्डी दलों को लखनऊ (Lucknow) के अलावा बाराबंकी, सीतापुर, गोंडा और आगरा में भी उड़ते हुए देखा गया है। कृषि विभाग (Agriculture Department) की टीमें अलर्ट पर हैं और लगातार निगरानी
 | 
UP: लखनऊ सहित इन पांच जिलों पर मंडरा रहा है टिड्डियों का खतरा, अलर्ट पर कृषि विभाग

उत्तर प्रदेश (UP) में टिड्डी दल पहुंच गए हैं। लखनऊ सहित पांच जिलों पर टिड्डियों के हमले (Locust Attack) का खतरा मंडरा रहा है। टिड्डी दलों को लखनऊ (Lucknow) के अलावा बाराबंकी, सीतापुर, गोंडा और आगरा में भी उड़ते हुए देखा गया है। कृषि विभाग (Agriculture Department) की टीमें अलर्ट पर हैं और लगातार निगरानी कर रहे हैं। कृषि विभाग मुख्यालय की दो टीमों ने रविवार को अलग-अलग टिड्डी दलों का निरीक्षण (Inspection) किया।

UP: लखनऊ सहित इन पांच जिलों पर मंडरा रहा है टिड्डियों का खतरा, अलर्ट पर कृषि विभागविज्ञप्ति के अनुसार एक टीम कृषि निदेशक (Director of agriculture) (उत्तर प्रदेश) और दूसरी टीम ने अपर कृषि निदेशक (कृषि रक्षा) के नेतृत्व में लखनऊ और बाराबंकी के टिड्डी प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को इसके रोकथाम (Prevention) के लिए आवश्यक निर्देश दिए। विज्ञप्ति में बताया गया था कि आगरा (Agra) के विकासखंड खैरागढ़ के आटा और वह पूरा गांव में टिड्डियों के एक बड़े दल ने प्रवास किया था जिसमें से 65 से 70 प्रतिशत टिड्डियों को मार गिराया गया।

http://www.narayan98.co.in/

UP: लखनऊ सहित इन पांच जिलों पर मंडरा रहा है टिड्डियों का खतरा, अलर्ट पर कृषि विभाग

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8