UP: महिलाओं की सुरक्षा के लिए अब एंटी रोमियो के साथ-साथ इस दस्ते की भी होगी तैनाती

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ आए दिन होने वाली छेड़छाड़ के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अब एंटी रोमियो स्क्वायड (Anti Romeo Squad) के अलावा शेरनी दस्ता (Sherni Squad) भी तैनात किया जाएगा। इस दस्ते की तैनाती बाजार, मॉल और धार्मिक स्थलों (Religious Places) पर होगी। शहर के बाजार, भीड़ भाड़ वाले चौराहे, एटीएम,
 | 
UP: महिलाओं की सुरक्षा के लिए अब एंटी रोमियो के साथ-साथ इस दस्ते की भी होगी तैनाती

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ आए दिन होने वाली छेड़छाड़ के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अब एंटी रोमियो स्क्वायड (Anti Romeo Squad) के अलावा शेरनी दस्ता (Sherni Squad) भी तैनात किया जाएगा। इस दस्ते की तैनाती बाजार, मॉल और धार्मिक स्थलों (Religious Places) पर होगी। शहर के बाजार, भीड़ भाड़ वाले चौराहे, एटीएम, मॉल सहित सभी प्रमुख स्थानों पर जहां महिलाओं का आना जाना होता है, वहां महिला सिपाहियों (Female Soldiers) का शेरनी दस्ता मौजूद रहेगा।

http://www.narayan98.co.in/

UP: महिलाओं की सुरक्षा के लिए अब एंटी रोमियो के साथ-साथ इस दस्ते की भी होगी तैनाती

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

महिला अपराधों को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की मंशा को भागते हुए पुलिस ने और भी सख्ती करने के निर्देश दिए हैं। बाजार खुलने लगे हैं और कुछ समय के बाद स्कूल-कॉलेज (School-College) व कोचिंग सेंटर भी खुल जाएंगे। इसीलिए जल्द से जल्द ड्यूटी चार्ट (Duty Chart) बनाने का निर्देश दिया है, जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा। सुबह दस बजे से रात 8:30 बजे तक शेरनी दस्ता सड़कों पर मौजूद रहेगा।