UP: बरेली समेत ये 5 जेलें होगी हाई सिक्योरिटी जेल के रूप में विकसित, ये व्यवस्थाएं कराने की मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जेलों (Jails) की व्यवस्था को सुधारने व आधुनिकरण मशीनें लगाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव पेश करने के लिए कहा है। जेलों में सुरक्षा व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण (Reinforcement) व संचार व्यवस्था को आधुनिक बनाने के भी निर्देश दिए हैं। अपने आवास पर
 | 
UP: बरेली समेत ये 5 जेलें होगी हाई सिक्योरिटी जेल के रूप में विकसित, ये व्यवस्थाएं कराने की मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जेलों (Jails) की व्यवस्था को सुधारने व आधुनिकरण मशीनें लगाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव पेश करने के लिए कहा है। जेलों में सुरक्षा व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण (Reinforcement) व संचार व्यवस्था को आधुनिक बनाने के भी निर्देश दिए हैं।
UP: बरेली समेत ये 5 जेलें होगी हाई सिक्योरिटी जेल के रूप में विकसित, ये व्यवस्थाएं कराने की मुख्यमंत्री ने दिए निर्देशअपने आवास पर जेलों के लिए उपकरणों व मशीनों के क्रय की कार्य योजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जेल प्रशासन (Jail Administration) एवं प्रबंध प्रशासन में सुधार के लिए सुरक्षा संचार तलाशी एवं बंदी सुविधाओं से संबंधित सभी उपकरण एवं मशीनों (Equipment and Machinery) की व्यवस्था की जाए। जेलों की कैंटीन (canteen) में साफ-सफाई सुनिश्चित करके उनका आधुनिकरण किया जाए। मुख्यमंत्री ने जेलों में हैवी ड्यूटी वॉशिंग मशीन (heavy duty washing machine) की व्यवस्था के संबंध में भी प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं।

http://www.narayan98.co.in/

UP: बरेली समेत ये 5 जेलें होगी हाई सिक्योरिटी जेल के रूप में विकसित, ये व्यवस्थाएं कराने की मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

मुख्यमंत्री ने लखनऊ, नोएडा, आजमगढ़, बरेली व चित्रकूट की जेलों को उच्च सुरक्षा जेल (High security Jail) के रूप में विकसित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इन सभी जेलों में नॉनलीनियर जंक्शन डिटेक्टर, ड्यूल स्कैनर बैगेज, फुल ह्यूमन बॉडी स्कैनर, मुलाकात घर के लिए कांटैक्ट लेस ग्लास, ड्रोन कैमरा, बॉडी वार्न कैमरे, नाइट विजन बाइनाकुलर, उच्च क्षमता के हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर, कन्सरटीना फेसिंग वह हैवी ड्यूटी स्टेब्लाइजर सिस्टम की व्यवस्था की जाएं।