UP: प्रदेश में इतने नए स्‍टेशनों का हुआ लोकार्पण, कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कही ये बात 

लॉकडाउन के दौरान परीवहन की बसों ने श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने का काम किया है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी रोडवेज (UP Roadways) की बसें को विकास का पहिया बताया है। उन्होंने कहा कि यह जितना चलेगी उतना ही प्रदेश और जनता का विकास होगा। परिवहन निगम (Transport corporation) की व्यवस्थाओं को
 | 
UP: प्रदेश में इतने नए स्‍टेशनों का हुआ लोकार्पण, कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कही ये बात 

लॉकडाउन के दौरान परीवहन की बसों ने श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने का काम किया है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी रोडवेज (UP Roadways) की बसें को विकास का पहिया बताया है। उन्‍होंने कहा कि यह जितना चलेगी उतना ही प्रदेश और जनता का विकास होगा। परिवहन निगम (Transport corporation) की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए 14 बस स्‍टेशनों का लोकार्पण किया।

UP: प्रदेश में इतने नए स्‍टेशनों का हुआ लोकार्पण, कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कही ये बात गुरुवार को सीएम योगी ने अपने आवास से प्रदेश के 14 बस स्टेशनों के लोकार्पण (Launch) और 21 बसों को हरी झंडी दी। इस कार्यक्रम में परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, प्रमुख सचिव आरके सिंह, प्रबंधक निदेशक डॉ. राजशेखर मुख्य रूप से मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को लखनऊ समेत प्रदेश के 14 बस स्टेशनों (Bus stations) का तोहफा दिया है। इनमें लखनऊ का अवध बस स्टेशन, सीतापुर का नैमिषारण्य, चित्रकूट, बस्ती के रूधौली, गोंडा के मनकापुर, बुलंदशहर के डिबाई के अलावा जो नए बस अड्डे बनाए जाएंगे उनमें जनपद कन्नौज, जालौन, मुरादाबाद, औरैया, एटा, कौशांबी व जौनपुर बस अड्डा शामिल हैं।

http://www.narayan98.co.in/

UP: प्रदेश में इतने नए स्‍टेशनों का हुआ लोकार्पण, कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कही ये बात 

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8