UP: पंचायत निधि के खर्च से होगा ये काम, लोगों को मिलेगी राहत

जल जीवन मिशन के तहत उत्तर प्रदेश में एकल व बहुल ग्राम पाइपलाइन पेयजल परियोजनाओं (Drinking water projects) के संचालन व रखरखाव का खर्च अब पंचायत निधि से किया जाएगा। और इसी के जरिए बकाये बिजली बिल का भुगतान (payment) होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट के जरिए यह निर्णय लिया है। बुधवार को कैबिनेट बाई
 | 
UP: पंचायत निधि के खर्च से होगा ये काम, लोगों को मिलेगी राहत

जल जीवन मिशन के तहत उत्तर प्रदेश में एकल व बहुल ग्राम पाइपलाइन पेयजल परियोजनाओं (Drinking water projects) के संचालन व रखरखाव का खर्च अब पंचायत निधि से किया जाएगा। और इसी के जरिए बकाये बिजली बिल का भुगतान (payment) होगा।
UP: पंचायत निधि के खर्च से होगा ये काम, लोगों को मिलेगी राहत
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट के जरिए यह निर्णय लिया है। बुधवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन चार प्रस्तावों को कैबिनेट ने मंजूरी दी। इसके अलावा देश में कोविड-19 वायरस के कारण हुए लॉकडाउन (Lockdown) में प्रदेश की विद्युत वितरण कंपनियों को विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए निधि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के संबंध में ऊर्जा विभाग (Department of Energy) के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसके तहत प्रदेश सरकार ने बिजली कंपनियों द्वारा लिए गए कर्ज के एवज में सरकार ने शासकीय गारंटी दी है।