UP: बिना मास्‍क बाहर निकले तो जेब हो जाएगी हल्‍की, बढ़ाया गया जुर्माना

प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश सरकार ने सख्ती बरतने का फैसला लिया है। अब से बिना मास्क घर से निकलने वाले के लिए जुर्माना राशि (Penalty amount) 100 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी ने लोक भवन में टीम
 | 
UP: बिना मास्‍क बाहर निकले तो जेब हो जाएगी हल्‍की, बढ़ाया गया जुर्माना

प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश सरकार ने सख्ती बरतने का फैसला लिया है। अब से बिना मास्क घर से निकलने वाले के लिए जुर्माना राशि (Penalty amount) 100 रुपये से बढ़ाकर  500 रुपये कर दी गई है।
UP: बिना मास्‍क बाहर निकले तो जेब हो जाएगी हल्‍की, बढ़ाया गया जुर्मानामुख्यमंत्री योगी ने लोक भवन में टीम 11 के साथ अनलॉक-2 (Unlock-2) की समीक्षा बैठक की। उन्‍होंने कोविड-19 के नियमों को और कढ़ाई के साथ पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा लोगों को इस बात से अवगत कराएं कि अत्यंत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें। इसके अलावा लोगों को मास्क (Masks) दैनिक जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करें। अब से बिना मास्क बाहर घूमने वालों को पहली बार में ही 500 रुपये का जुर्माना (500 fine) भरना होगा। अभी तक पहली बार में 100 रुपये और उसके बाद 500 रुपये जुर्माना भरना होता था।

http://www.narayan98.co.in/

UP: बिना मास्‍क बाहर निकले तो जेब हो जाएगी हल्‍की, बढ़ाया गया जुर्माना

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

WhatsApp Group Join Now
News Hub