UP: बसपा के विरोध के बाद पीछे हटी योगी सरकार, डिटेंशन सेंटर बनाने का निर्णय बदला

हाल ही में योगी सरकार (Yogi Government) ने गाजियाबाद में डिटेंशन सेंटर (detention centre) खोलने का निर्णय लिया था। लेकिन बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती सहित अन्य विपक्षी नेताओं ने इस फैसले का कड़ा विरोध किया था। जिसके बाद सीएम योगी ने गाजियाबाद में खुलने जा रहे डिटेंशन सेंटर के मुद्दे पर पहुंची से हटा
 | 
UP: बसपा के विरोध के बाद पीछे हटी योगी सरकार, डिटेंशन सेंटर बनाने का निर्णय बदला

हाल ही में योगी सरकार (Yogi Government) ने गाजियाबाद में डिटेंशन सेंटर (detention centre) खोलने का निर्णय लिया था। लेकिन बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती सहित अन्य विपक्षी नेताओं ने इस फैसले का कड़ा विरोध किया था। जिसके बाद सीएम योगी ने गाजियाबाद में खुलने जा रहे डिटेंशन सेंटर के मुद्दे पर पहुंची से हटा लिए हैं।
UP: बसपा के विरोध के बाद पीछे हटी योगी सरकार, डिटेंशन सेंटर बनाने का निर्णय बदला
बीते दिनों योगी सरकार ने केंद्र सरकार के आदेश के बाद डिटेंशन सेंटर बनाने की स्वीकृति दी थी। यहां पर ऐसे विदेशी (foreigners) जो जेलों में सजा काट चुके हैं और जिन्हें अपने देश वापस भेजने में समय लग रहा है, उन्हें इस सेंटर में रखने का फैसला किया गया था।

मायावती ने योगी सरकार के इस निर्णय पर ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘गाजियाबाद में बीएसपी सरकार द्वारा निर्मित बहुमंजिला डॉ. अंबेडकर एससी/एसटी छात्र हॉस्टल को ‘अवैध विदेशियों’ के लिए यूपी के पहले डिटेंशन सेंटर के रूप में कन्वर्ट करना अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। यह सरकार की दलित-विरोधी कार्यशैली का एक और प्रमाण। सरकार इसे वापस ले बीएसपी की यह मांग।’
http://www.narayan98.co.in/
UP: बसपा के विरोध के बाद पीछे हटी योगी सरकार, डिटेंशन सेंटर बनाने का निर्णय बदला                                              https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

WhatsApp Group Join Now
News Hub