UP: कोरोना इलाज में अब प्राइवेट अस्पताल नहीं वसूल पाएंगे मनमाना शुल्क, जानिए तय दरें

कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के इलाज Ttreatment) के लिए निजी अस्पताल (Private Hospital) मनमाना शुल्क वसूल रहे हैं। इस पर नजर रखने और कार्यवाही करने के लिए कमेटी (Committee) का गठन हो गया है। साथ ही निजी अस्पतालों के लिए अधिकतम शुल्क भी तय कर दिया गया है। यह शुल्क शासन (Governance) द्वारा पहले ही
 | 
UP: कोरोना इलाज में अब प्राइवेट अस्पताल नहीं वसूल पाएंगे मनमाना शुल्क, जानिए तय दरें

कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के इलाज Ttreatment) के लिए निजी अस्पताल (Private Hospital) मनमाना शुल्क वसूल रहे हैं। इस पर नजर रखने और कार्यवाही करने के लिए कमेटी (Committee) का गठन हो गया है। साथ ही निजी अस्पतालों के लिए अधिकतम शुल्क भी तय कर दिया गया है। यह शुल्क शासन (Governance) द्वारा पहले ही निर्धारित की गई दरों के अनुसार ही रखे गए हैं। और अब इन्हें कड़ाई से लागू करने के लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है।
UP: कोरोना इलाज में अब प्राइवेट अस्पताल नहीं वसूल पाएंगे मनमाना शुल्क, जानिए तय दरेंतय दरें

  • आइसोलेशन बेड जिसमें ऑक्सीजन व अन्य इंतजाम शामिल है – 10 हजार रुपये इसमें पीपीई किट की कीमत भी शामिल है।
  • आईसीयू बिना वेंटीलेटर – 15 हजार रुपये इसमें पीपीई किट की कीमत शामिल है।
  • आईसीयू वेंटीलेटर केयर इनवेसिव नॉन इनवेसिव – 18 हजार रुपये इसमें पीपीई किट शामिल है।

http://www.narayan98.co.in/

UP: कोरोना इलाज में अब प्राइवेट अस्पताल नहीं वसूल पाएंगे मनमाना शुल्क, जानिए तय दरें

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

WhatsApp Group Join Now
News Hub