UP: अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को देना होगा भारी जुर्माना, देखिए नए जुर्माने की रेट लिस्ट

उत्तर प्रदेश के ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) में बदलाव किया गया है। अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को भारी जुर्माना (Fine) देना पड़ेगा। नए जुर्माने के साथ चालान करने की तैयारी अब पूरी हो गई है। परिवहन विभाग (Transport Department) के एनआईसी ने ई-चालान (E-Challan) सॉफ्टवेयर में नए जुर्माने का ब्यौरा दर्ज कर लिया है।
 | 
UP: अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को देना होगा भारी जुर्माना, देखिए नए जुर्माने की रेट लिस्ट

उत्तर प्रदेश के ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) में बदलाव किया गया है। अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को भारी जुर्माना (Fine) देना पड़ेगा। नए जुर्माने के साथ चालान करने की तैयारी अब पूरी हो गई है। परिवहन विभाग (Transport Department) के एनआईसी ने ई-चालान (E-Challan) सॉफ्टवेयर में नए जुर्माने का ब्यौरा दर्ज कर लिया है। साथ ही इस संबंध में सभी आरटीओ चेकिंग दल (RTO Checking Team) को मैसेज भेजकर भी बताया गया है, ताकि चालान की कार्रवाई नए जुर्माने से की जाएं।
UP: अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को देना होगा भारी जुर्माना, देखिए नए जुर्माने की रेट लिस्टशासन (Governance) का आदेश जारी होने के बाद 31 जुलाई को ई-चालान व्यवस्था में बदलाव करने का काम पूरा हो गया है। प्रदेश (State) भर में चेकिंग दलों के टेबलेट में नए जुर्माने का ब्यौरा भी दर्ज कर दिया गया है। चेकिंग दल अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ नए जुर्माने की दरों के साथ ई-चालान करके जुर्माना वसूलेंगे।

http://www.narayan98.co.in/

UP: अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को देना होगा भारी जुर्माना, देखिए नए जुर्माने की रेट लिस्ट

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

नई जुर्माना रेट लिस्ट
बगैर हेलमेट – 1000
बगैर सीट बेल्ट – 1000
बगैर बीमा – 1000
ड्राइविंग के साथ मोबाइल पर बात – 1000
तेज रफ्तार में वाहन चलाना – 1000
गलत प्लेट नंबर – 5000
बिना ड्राइविंग लाइसेंस – 5000
बिना गाड़ी कागजात – 5000

WhatsApp Group Join Now
News Hub