Unlock-2: प्रधानमंत्री मोदी ने राज्‍यों से कहा लॉकडाउन की अफवाहों को खारिज कर करें अनलॉक-2 की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद में लॉकडाउन की अफवाहों (Lockdown rumors) को खारिज करते हुए कहा कि देश अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है। सभी राज्य अनलॉक-2 (Unlock-2) की तैयारी करें। उनहोंने कहा कि सभी को टेस्टिंग की मौजूदा क्षमता (Current testing capability) का पूरा उपयोग करना होगा और उसे बढ़ाना होगा।
 | 
Unlock-2: प्रधानमंत्री मोदी ने राज्‍यों से कहा लॉकडाउन की अफवाहों को खारिज कर करें अनलॉक-2 की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्‍यमंत्रियों के साथ संवाद में लॉकडाउन की अफवाहों (Lockdown rumors) को खारिज करते हुए कहा कि देश अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है। सभी राज्य अनलॉक-2 (Unlock-2) की तैयारी करें। उनहोंने कहा कि सभी को टेस्टिंग की मौजूदा क्षमता (Current testing capability) का पूरा उपयोग करना होगा और उसे बढ़ाना होगा। प्रधानमंत्री ने साफ किया है कि अब तक भारत इस लड़ाई में काफी हद तक सफल रहा है और दिशा-निर्देशों के पालन व अनुशासन से आगे बढ़ेगा।

Unlock-2: प्रधानमंत्री मोदी ने राज्‍यों से कहा लॉकडाउन की अफवाहों को खारिज कर करें अनलॉक-2 की तैयारीप्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार और बुधवार को दो दिन देश के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद किया। उन्‍होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों ने अनुशासन के साथ कोरोना प्रसार को रोकने में सफलता हासिल की है। अब आर्थिक गतिविधियों (Economic activities) को आगे ले जाने काम शुरू हुआ है और सारे एहतियात बरतते हुए इस काम को आगे बढ़ाना है। उन्‍होंने सभी राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियो से अनलॉक-2 की तैयारी करने को कहा है।

http://www.narayan98.co.in/

Unlock-2: प्रधानमंत्री मोदी ने राज्‍यों से कहा लॉकडाउन की अफवाहों को खारिज कर करें अनलॉक-2 की तैयारी

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

संवाद में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तीन महीने पहले पीपीई किट और एन 95 मास्क (PPE Kit and N95 Mask) को लेकर हाहाकार मचा हुआ था। लेकिन आज देश में पीपीई किट और एन 95 मास्क का जरूरी भंडार है। इसके अलावा पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) के तहत भारत में बने वेंटिलेटर की आपूर्ति भी शुरू हो गई है।