University Exams 2020: यूजीसी ने कहा, सभी राज्‍य कराएं फाइनल ईयर की परीक्षाएं, परीक्षाएं न होने पर डिग्री की वैधता पर सवाल

यूजीसी के सचिव प्रो. रजनीश जैन ने गुरुवार को कहा कि यदि फाइनल ईयर (Final year) के छात्रों की परीक्षाएं नहीं कराई गईं तो इससे उनकी डिग्री की वैधता (Degree validity) पर एक सवाल उठता है। उन्होंने आगे कहा कि कोविड-19 की परिस्थितियों और छात्रों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य को देखते हुए जुलाई में
 | 
University Exams 2020: यूजीसी ने कहा, सभी राज्‍य कराएं फाइनल ईयर की परीक्षाएं, परीक्षाएं न होने पर डिग्री की वैधता पर सवाल

यूजीसी के सचिव प्रो. रजनीश जैन ने गुरुवार को कहा कि यदि फाइनल ईयर (Final year) के छात्रों की परीक्षाएं नहीं कराई गईं तो इससे उनकी डिग्री की वैधता (Degree validity) पर एक सवाल उठता है। उन्होंने आगे कहा कि कोविड-19 की परिस्थितियों और छात्रों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य को देखते हुए जुलाई में अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा कराना संभव नहीं था। इसलिए 30 सिंतबर तक परीक्षाएं कराने की गाइडलाइंस (Guidelines) दी गई हैं।

University Exams 2020: यूजीसी ने कहा, सभी राज्‍य कराएं फाइनल ईयर की परीक्षाएं, परीक्षाएं न होने पर डिग्री की वैधता पर सवालन्यूज एजेंसी से बातचीत में प्रोफेसर जैन कहा कि यूनिवर्सिटी और कॉलेज (University and College) ऑनलाइन, ऑफलाइन या ब्लेंडेड किसी भी मोड से परीक्षाएं आयोजित करा सकते हैं। परीक्षाएं आयोजित करने की गाइडलाइंस स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ओर से दी गई मानक संचालन प्रक्रिया के आधार पर ही जारी की गई हैं। इसके साथ ही प्रोफेसर जैन ने सभी राज्यों से अपील की कि वह अपने यहां के सभी विश्वविद्यालयों के फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा जरूर कराएं। उन्होंने कहा कि कई राज्यों ने अपने यहां के विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं रद्द (Exams canceled) कर दी हैं।

http://www.narayan98.co.in/

University Exams 2020: यूजीसी ने कहा, सभी राज्‍य कराएं फाइनल ईयर की परीक्षाएं, परीक्षाएं न होने पर डिग्री की वैधता पर सवाल

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

देश में उच्च शिक्षा स्तर (Higher education level) में एकरूपता होना बेहद जरूरी है। इसके लिए ही गाइडलाइंस स्वीकार की जाती हैं और उनका अनुसरण किया जाता है। उन्‍होंने कहा कि सभी राज्यों को भी यूजीसी की गाइडलाइंस माननी चाहिए और फाइनल ईयर की परीक्षाएं करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हालातों को देखते हुए ही हमने तय किया कि सिर्फ फाइनल ईयर के एग्जाम (Exams) कराए जाएंगे।  उन्‍होंने कहा कि अगर कोई स्टूडेंट सितंबर में आयोजित होने वाली परीक्षाओं में नहीं बैठ पाता है तो यूनिवर्सिटी ऐसे छात्रों के लिए स्पेशल एग्जाम (Special exam) करवाएगी।