University Exam: यूजीसी ने परीक्षाओं को लेकर जारी की गाइडलाइंस, विश्वविद्यालय 30 सितंबर तक करा सकेंगे परीक्षाएं

अब विश्वविद्यालय और कॉलेज (University and College) अंतिम वर्ष की अटकी हुई परीक्षाओं (Exams) को 30 सितंबर तक करा सकेंगे। गृह मंत्रालय (Home Ministry) से अनुमति मिलने के बाद यूसीजी (UGC) ने सोमवार देर रात विश्वविद्यालय और कॉलेजों की परीक्षाओं को लेकर संशोधित गाइडलाइंस (Guidelines) जारी कर दी हैं। गाइडलाइंस के अनुसार जुलाई में परीक्षाओं
 | 
University Exam: यूजीसी ने परीक्षाओं को लेकर जारी की गाइडलाइंस, विश्वविद्यालय 30 सितंबर तक करा सकेंगे परीक्षाएं

अब विश्वविद्यालय और कॉलेज (University and College) अंतिम वर्ष की अटकी हुई परीक्षाओं (Exams) को 30 सितंबर तक करा सकेंगे। गृह मंत्रालय (Home Ministry) से अनुमति मिलने के बाद यूसीजी (UGC) ने सोमवार देर रात विश्वविद्यालय और कॉलेजों की परीक्षाओं को लेकर संशोधित गाइडलाइंस (Guidelines) जारी कर दी हैं। गाइडलाइंस के अनुसार जुलाई में परीक्षाओं को कराने जैसी अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। और अंतिम वर्ष (Final year) की परीक्षाओं को अनिवार्य बताते हुए, इन्हें सितंबर के अंत तक कराने की अनुमति दी गई है।

University Exam: यूजीसी ने परीक्षाओं को लेकर जारी की गाइडलाइंस, विश्वविद्यालय 30 सितंबर तक करा सकेंगे परीक्षाएंयह परीक्षाएं ऑनलाइन व ऑफलाइन (Online and Offline) किसी भी माध्यम द्वारा कराई जा सकती हैं। यूजीसी ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को यह छूट दी है कि परीक्षाओं को स्थानीय परिस्थिति (Local situation) को देखते हुए 30 सितंबर तक कभी भी करा सकते हैं। लेकिन इसकी जानकारी यूजीसी को देनी होगी।यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को निर्देश दिए हैं कि यदि कोई विद्यार्थी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं नहीं दे पाता है। तो उचित कारण पाए जाने पर उसे बाद में परीक्षा देने का मौका दिया जाए। इन गाइडलाइंस में यूजीसी ने अंतिम वर्ष की परीक्षाओं पर अधिक जोर दिया है।

http://www.narayan98.co.in/

University Exam: यूजीसी ने परीक्षाओं को लेकर जारी की गाइडलाइंस, विश्वविद्यालय 30 सितंबर तक करा सकेंगे परीक्षाएं

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8