देहरादून-इस योजना के तहत उठा सकते है मुफ्त इलाज का फायदा, बस डायल करना होगा ये नंबर

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क-आयुष्मान योजना के तहत राज्य सरकार अभी तक 152 अस्पतालों को सूचिबद्ध कर चुकी है। जिनमें 97 अस्पताल सरकारी हैं जबकि बाकि अस्पताल प्राइवेट हैं। इस योजना के तहत एक परिवार को साल में पांच लाख का निशुल्क इलाज दिया जाएगा। इसका लाभ एक व्यक्ति या मिलकर पूरा परिवार ले सकता है। गौरतलब
 | 
देहरादून-इस योजना के तहत उठा सकते है मुफ्त इलाज का फायदा, बस डायल करना होगा ये नंबर

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क-आयुष्मान योजना के तहत राज्य सरकार अभी तक 152 अस्पतालों को सूचिबद्ध कर चुकी है। जिनमें 97 अस्पताल सरकारी हैं जबकि बाकि अस्पताल प्राइवेट हैं। इस योजना के तहत एक परिवार को साल में पांच लाख का निशुल्क इलाज दिया जाएगा। इसका लाभ एक व्यक्ति या मिलकर पूरा परिवार ले सकता है। गौरतलब है कि आयुष्मान भारत योजना आम आदमी के लिए बहुत फायदेमंद है। सभी जिला अस्पताल, सीएमओ कार्यालय व सीएससी को पात्रता सूची उपलब्ध कराई हैं। इसके अलावा हेल्प लाइन से भी योजना की जानकारी ली जा सकती है। जल्द सरकारी कर्मचारियों को भी योजना से जोड़ा जा रहा है। यह सूची जिला अस्पताल के अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय और राज्य भर के कॉमन सर्विस सेंटरों में भी मौजूद है। यदि ये सभी सुविधाएं दूर हैं

देहरादून-इस योजना के तहत उठा सकते है मुफ्त इलाज का फायदा, बस डायल करना होगा ये नंबर

डायल करना होगा 104 हेल्प लाइन

आप अटल आयुष्मान योजना के दायरे में आते हैं या नहीं यह जानने के लिए 104 हेल्प लाइन पर फोन कर सकते हैं। हेल्प लाइन आपका स्टेटस बताने के साथ ही इम्पैनल्ड अस्पतालों की भी जानकारी देगी। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर और अस्पतालों से भी योजना की जानकारी ली जा सकती है। वही राज्य में यह योजना अटल आयुष्मान नाम से संचालित हो रही है। पहले चरण में पांच लाख 37 हजार परिवार योजना के दायरे में हैं। तो 104 हेल्प लाइन पर फोन कर जानकारी ली जा सकती है। वही आयुष्मान योजना के तहत अस्पताल में इलाज के लिए राशन कार्ड, पहचान पत्र और अपना मोबाइल नम्बर जरूर साथ रखें। अस्पताल इसी आधार पर यह पता लगाएगा कि पात्रता सूची में नाम है या नहीं। पात्र मरीज को इन्हें के आधार पर अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है।