ऊधमसिंह नगर: पेपर मिल में एक धमाका और दो मजदूरों के चिथड़े उड़े

काशीपुर। मुरादाबाद रोड स्थित एक पेपर मिल में बीती रात्रि गैस का टैंक फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। जिस टैंक पर मजदूर मरम्मत का काम कर रहे थे उसमें गैस का दबाव काफी अधिक होता है। इस दौरान दोनों मजदूर टैंक पर चढ़ कर काम करने लगे। कि तभी जोर की आवाज
 | 
ऊधमसिंह नगर: पेपर मिल में एक धमाका और दो मजदूरों के चिथड़े उड़े

काशीपुर। मुरादाबाद रोड स्थित एक पेपर मिल में बीती रात्रि गैस का टैंक फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। जिस टैंक पर मजदूर मरम्मत का काम कर रहे थे उसमें गैस का दबाव काफी अधिक होता है। इस दौरान दोनों मजदूर टैंक पर चढ़ कर काम करने लगे। कि तभी जोर की आवाज के साथ टैंक फट गया और मजदूरों के चिथड़े उड़ गये। इस घटना से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा कि मृतक मजदूर किसी निजी कंपनी की ओर से ठेके पर कार्यरत थे। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हादसे में मृत मजदूरों के शवों का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी चल रही है, वहीं हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को भेजी गई है। खबर लिखे जाने तक मृतकों के बारे में पूरा विवरण नहीं मिल सका है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub