Twitter subscription: जल्द शुरू हो सकती है टि्वटर सब्सक्रिप्शन, जानें कैसे करेगा काम

इस समय टि्वटर एक बहुत माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। जल्द ही इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट (microblogging site) पर सब्सक्रिप्शन (subscription) आधारित सेवा शुरू होने वाली है। ट्विटर की इस सेवा का नाम कोडनेम Gryphon रखा गया है। ट्विटर (Twitter) के इस नए प्लेटफॉर्म के लॉन्च होने की सूचना के बाद उसके शेयर में सात फीसदी
 | 
Twitter subscription: जल्द शुरू हो सकती है टि्वटर सब्सक्रिप्शन, जानें कैसे करेगा काम

इस समय टि्वटर एक बहुत माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। जल्द ही इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट (microblogging site) पर सब्सक्रिप्शन (subscription) आधारित सेवा शुरू होने वाली है। ट्विटर की इस सेवा का नाम कोडनेम Gryphon रखा गया है। ट्विटर (Twitter) के इस नए प्लेटफॉर्म के लॉन्च होने की सूचना के बाद उसके शेयर में सात फीसदी का उछाल देखा गया है। ट्विटर का सब्सक्रिप्शन आधारित Gryphon प्लेटफॉर्म पूरी तरह से कमाई पर फोकस होगा।
Twitter subscription: जल्द शुरू हो सकती है टि्वटर सब्सक्रिप्शन, जानें कैसे करेगा काम
जानकारी के मुताबिक Gryphon ट्विटर का एक जॉब पोस्टिंग प्लेटफॉर्म (job posting platform) होगा। बता दें कि इस साल की पहली तिमाही में ट्विटर को आठ मिलियन डॉलर्स यानी करीब 59 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, हालांकि इस दौरान ट्विटर के यूजर बेस में 24 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। इस महीने की शुरुआत में ही ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म से नस्लभेदी शब्दों को हटाने का एलान किया है। अब कंपनी अपनी कोडिंग लैंग्वेज से मास्टर, स्लेव और ब्लैकलिस्ट शब्द का इस्तेमाल नहीं करेगी।
                          http://www.narayan98.co.in/
Twitter subscription: जल्द शुरू हो सकती है टि्वटर सब्सक्रिप्शन, जानें कैसे करेगा काम                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8