हल्द्वानी-चिल्ड्रन्स एकेडमी में ट्विन-विन द्वारा पर्सनैलिटी डेवलपमैंट कार्यशाला का आयोजन

गोपीपुरम स्थित चिल्ड्रन्स एकेडमी सेकेण्डरी स्कूल में आज स्व. कृष्ण स्वरूप मैमोरियल सभागार में ट्विन- विन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका संचालन ट्विन-विन समूह के वैभव पाण्डे,कृतिका त्रिपाठी, अंशुल वशिष्ट,वरून पाण्डे, तथा मेधावी जोशी ने किया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया इसके अन्र्तगत बैक टू बैक, वाद-विवाद (कोर्टरूम क्रिया कलाप), मोनो
 | 
हल्द्वानी-चिल्ड्रन्स एकेडमी में ट्विन-विन द्वारा पर्सनैलिटी डेवलपमैंट कार्यशाला का आयोजन

गोपीपुरम स्थित चिल्ड्रन्स एकेडमी सेकेण्डरी स्कूल में आज स्व. कृष्ण स्वरूप मैमोरियल सभागार में ट्विन- विन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका संचालन ट्विन-विन समूह के वैभव पाण्डे,कृतिका त्रिपाठी, अंशुल वशिष्ट,वरून पाण्डे, तथा मेधावी जोशी ने किया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया इसके अन्र्तगत बैक टू बैक, वाद-विवाद (कोर्टरूम क्रिया कलाप), मोनो एक्ट क्रिया कलाप में पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण आदि विषयों पर बढ़चढ़ अपने विचार व्यक्त करे।

हल्द्वानी-चिल्ड्रन्स एकेडमी में ट्विन-विन द्वारा पर्सनैलिटी डेवलपमैंट कार्यशाला का आयोजन

साथ ही ट्विन-विन समूह ने अभिभावकों को बच्चों के उज्जवल भविष्य से संबंधित महत्तवपूर्ण जानकारियाँ दीं तथा अभिभावकों द्वारा बच्चों के भविष्य को लेकर पूछे गये प्रश्नों के जवाब दिये। प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं में काव्या जोशी, मयंक ततराडी, विपुल दुम्का, पलक पाण्डे,भूमिका जोशी, खुशी फुलारा, हर्षित जोशी, कोमल भट्ट, शुभ दुम्का, उज्जवल दुम्का तथा अभिभावक सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।