हल्द्वानी-क्वींस में दिखी असत्य पर सत्य की जीत, रामलीला से रोमांचित हुए लोग

Haldwani news -क्वींस सीनियर सेकेंडरी में रामलीला का शुभारंभ विद्यालय प्रबधक आरपी सिंह, निदेशिका लिली सिंह, शैक्षिक निदेशक एमसी डालाकोटी, प्रशासनिक निर्देशक विक्रम सिंह काकी, प्रधानाचार्य यूसी बहुगुणा के कर कमलों द्वारा किया गया। विद्यालय में रामलीला के द्वारा राम जन्म शिक्षा गमन, ताडिक़ा वध सीता स्वयंवर, सूर्पनखा नासिका छेदन सीता हरण अशोक वाटिका में
 | 
हल्द्वानी-क्वींस में दिखी असत्य पर सत्य की जीत, रामलीला से रोमांचित हुए लोग

Haldwani news -क्वींस सीनियर सेकेंडरी में रामलीला का शुभारंभ विद्यालय प्रबधक आरपी सिंह, निदेशिका लिली सिंह, शैक्षिक निदेशक एमसी डालाकोटी, प्रशासनिक निर्देशक विक्रम सिंह काकी, प्रधानाचार्य यूसी बहुगुणा के कर कमलों द्वारा किया गया। विद्यालय में रामलीला के द्वारा राम जन्म शिक्षा गमन, ताडिक़ा वध सीता स्वयंवर, सूर्पनखा नासिका छेदन सीता हरण अशोक वाटिका में हनुमान कुंभकरण मेघनाद व रावण वध व राम का राज्याभिषेक के दृश्य बड़े ही रोमांचक व सजीवता से दिखांए गए।

हल्द्वानी-क्वींस में दिखी असत्य पर सत्य की जीत, रामलीला से रोमांचित हुए लोग

रामलीला के समापन के दिन मुख्य अतिथि ’वीरशिवा’ विद्यालय के प्रधानाचार्य आरएन ठाकुर एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता व शीशमहल रामलीला कमेटी के मुख्य आयोजक और कलाकार जिन्हें अमर उजाला ने रामलीला में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लाइफ टाइम अवार्ड से सम्मानित हरीश चन्द्र पाण्डे रहे। रावण के भव्य पुतले का दहन विद्यालय प्रबधक आरपी सिंह निदेशिका लिली सिंह, शैक्षिक निदेशक एमसी डालाकोटी, प्रशासनिक निर्देशक विक्रम सिंह कार्की, प्रधानाचार्य यूसी बहुगुणा के कर कमलों द्वारा किया गया।

हल्द्वानी-क्वींस में दिखी असत्य पर सत्य की जीत, रामलीला से रोमांचित हुए लोग

रामलीला के आयोजन को सफल बनाने में विशेष रुप से भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता नीलेश सनवाल, हिंदी अध्यापिका भावना मेहरा का सराहनीय योगदान रहा। रामलीला को सफल बनाने में अध्यापिका भगवती बिष्ट, रेखा जोशी, भारती साह, भारती पांडे, रिया बिष्ट व ज्योति उपाध्याय का विशेष योगदान रहा।