रुद्रपुर-पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि के बाद सादे समारोह में शुरू हुई नेशनल जल क्रीडा प्रतियोगिताएं, इन राज्यों ने लिया भाग

रुद्रपुर-न्यूज टुडे नेटवर्क- यूएस नगर स्प्रिंग कार्निवाल के तहत आज हरिपुरा बौर जलाशय में एक सादे समारोह में नेशनल जल क्रीडा प्रतियोगिताएं प्रारम्भ की गई। सर्व प्रथम पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों व राजोरी में शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट कर मौन रख श्रद्धांजलि दी
 | 
रुद्रपुर-पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि के बाद सादे समारोह में शुरू हुई नेशनल जल क्रीडा प्रतियोगिताएं, इन राज्यों ने लिया भाग

रुद्रपुर-न्यूज टुडे नेटवर्क- यूएस नगर स्प्रिंग कार्निवाल के तहत आज हरिपुरा बौर जलाशय में एक सादे समारोह में नेशनल जल क्रीडा प्रतियोगिताएं प्रारम्भ की गई। सर्व प्रथम पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों व राजोरी में शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट कर मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस समय आतंकी हमले के कारण शोक का माहौल है। इस प्रतियोगिता में बाहरी राज्यों से छात्र-छात्राएं आये है उनका हौशला अफजाई हेतु यहा आया हूं। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड एक पर्यटन प्रदेश है यहां साहसिक पर्यटन की अपार सम्भावनाएं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ाने के लिये 13 जिलों में 13 नए डेस्टिनेशन का विकास किया जा रहा है। उसी के अन्तर्गत जल क्रीडाओं हेतु हरिपुरा बौर जलाशय को चिन्हित कर पर्यटन हेतु विकसित करने का कार्य किया जा रहा है।

रुद्रपुर-पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि के बाद सादे समारोह में शुरू हुई नेशनल जल क्रीडा प्रतियोगिताएं, इन राज्यों ने लिया भाग

ऊधमसिंह नगर जलाशयों का जिला- सीएम

उन्होंने कहा कि टिहरी को भी वाटर स्पोर्टस के डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित किया गया है। उन्होंने कहा प्रदेश की सुन्दरता को देखते हुए देश व विदेश के पर्यटक यहा आना चाहते है। उन्होंने कहा नैनीताल व मंसूरी पर्यटन स्थलों का बहुत पुराना इतिहास है। उन्होंने कहा ऊधमसिंह नगर जलाशयों का जिला है, यहा वाटर स्पोर्टस की अपार सम्भावनाएं है। हमारे पास प्रकृति की दी हुई अपार संपदा है, उनका उपयोग होना अब शुरू हुआ है। उन्होने कहा भविष्य में हरिपुरा बौर जलाशय पर्यटन के क्षेत्र में बहुत आगे जायेगा। हम सभी नई सोच के साथ आगे की परिकल्पनाओं को साकार करें। मुख्यमंत्री द्वारा हरिपुरा बौर जलाशय में नेशनल जल क्रीडा प्रतियोगिताये आयोजित कराने हेतु जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल व जिला प्रशासन टीम की प्रशंसा की।

रुद्रपुर-पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि के बाद सादे समारोह में शुरू हुई नेशनल जल क्रीडा प्रतियोगिताएं, इन राज्यों ने लिया भाग

पर्यटन से मिलेगा रोजगार-पाण्डेय

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा इस तरह के आयोजनों से इस क्षेत्र में जहां पर्यटकों को आवागमन बढ़ेगा। वही इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा। उन्होने कहा जिला प्रशासन द्वारा नेशनल जल क्रीडा प्रतियोगिता हेतु कम समय में सभी अवस्थापना सुविधा उपलब्ध करायी है। जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल ने बताया जल क्रीडा प्रतियोगिता में रूची लेने वाले छात्र-छात्रओं को पूर्व में प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया। इस नेशनल जल क्रीडा प्रतियोगिता में चंडीगढ, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमांचल प्रदेश, झारखण्ड, इण्डियन आर्मी, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गोआ व उधमसिंह नगर की टीमों द्वारा भाग लिया गया।