देहरादून- तीन साल से एक ही जिले में जमे अफसरों के होंगे तबादले, सरकार तैयार कर रही सूची

देहरादून- न्यूज टुडे नेटवर्क: तीन साल से एक ही जिले में जमे अफसरों के तबादले करने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकारों को पत्र लिखा है। पत्र में आयोग ने 20 फरवरी तक सभी अफसरों के तबादले करने को कहा है। जिसके बाद से कार्मिक विभाग ने इस पर कार्य शुरू कर दिया
 | 
देहरादून- तीन साल से एक ही जिले में जमे अफसरों के होंगे तबादले, सरकार तैयार कर रही सूची

देहरादून- न्यूज टुडे नेटवर्क: तीन साल से एक ही जिले में जमे अफसरों के तबादले करने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकारों को पत्र लिखा है। पत्र में आयोग ने 20 फरवरी तक सभी अफसरों के तबादले करने को कहा है। जिसके बाद से कार्मिक विभाग ने इस पर कार्य शुरू कर दिया है। निर्वाचन आयोग ने राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेज लोकसभा चुनावों में निष्पक्षता बनाए रखने के लिए निर्देश दिए। स्पष्ट किया कि जिन अफसरों ने तैनाती वाली जगह 31 मई 2015 के बाद कोई भी चुनाव कराया हो, उन्हें वहां से हटाया जाए। इसके लिए 20 फरवरी डेडलाइन तय की गई है। 25 फरवरी तक रिपोर्ट देने को भी कहा गया है। कार्मिक विभाग के सूत्रों के अनुसार, उत्तराखंड में करीब 30 पीसीएस अधिकारी इस आदेश की जद में आ रहे हैं। आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के तबादले पहले ही हो चुके हैं। इसलिए तबादले सूची के जल्द जारी होने की संभावना है। 

देहरादून- तीन साल से एक ही जिले में जमे अफसरों के होंगे तबादले, सरकार तैयार कर रही सूची

निर्वाचन आयोग से की छूट देने री मांग 

वही सूत्रों की माने तो राज्य सरकार ने व्यावहारिक वजह से अधिक संख्या में अफसरों को इधर-उधर करने के लिए कुछ छूट देने की मांग भारत निर्वाचन आयोग से की थी। तर्क दिया गया था कि ऐसा करने से पूरा प्रशासनिक तंत्र बदल जाएगा और चुनाव पर भी असर पड़ेगा। मगर, आयोग ने स्पष्ट कर दिया कि तबादले जिले से बाहर ही होंगे।