
न्यूज टुडे नेटवर्क। कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रदेश सरकार ने ड्राई रन शुरू कर दिया है। आज मंगलवार को पूरे प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ ड्राई रन जारी है। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में माकड्रिल के लिए छह छह स्थान चिन्हित किए गए हैं। छह स्थानों में से तीन ग्रामीण इलाकों में माकड्रिल किया जाएगा बाकी तीन शहरी स्थानों पर यह प्रक्रिया संचालित की जाएगी। ड्राई रन के दौरान किसी को भी कोई वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी बल्कि केवल वैक्सीन लगाने का मॉक ड्रिल किया जाएगा। वहीं राजधानी लखनऊ में एक साथ 12 जगहों पर यह अभियान चलाया जाएगा।
यूपी के बरेली जिले में कल सोमवार को ही सीएमओ की अध्यक्षता में माकड्रिल के लिए बैठक कर तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। बरेली के सीएमओ ने सुधीर गर्ग ने बताया कि बरेली शहर में महिला जिला अस्पताल , खुशलोक हॉस्पिटल , बांस मंडी स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल और देहात में राममूर्ति मेडिकल कॉलेज , रोहेलखंड मेडिकल कॉलेज और रामनगर सीएचसी में वैक्सीनेशन की मॉक होगी । वैक्सीनेशन के लिए पहले चरण में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को सेंटर बनाया जा रहा है । इसके लिए सभी सेंटर पर कम से कम तीन कमरे होंगे। पहला कमरा वेटिंग रूम रहेगा , जहाँ स्वास्थ्यकर्मियों को बैठाया जाएगा और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी ।
दूसरा कमरा वैक्सीनेशन का होगा , यहां कोविड 19 की वैक्सीन लगाई जाएगी । तीसरा रिस्पांस रूम होगा , जिसमें वैक्सीनेशन के बाद स्वास्थ्यकर्मी को रोका जाएगा। वहां डाक्टरों की एक टीम भी तैनात रहेगी , जो स्वास्थ्यकर्मी के सेहत की जांच करेगी और आपात स्थिति में मदद करेगी। इस पूरी प्रक्रिया के लिए डॉक्टर आर एन गिरी और डॉक्टर अशोक कुमार, ने सीएचसी पीएचसी और स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस मॉक ड्रिल में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ जिला व पुलिस प्रशासन की टीमें व इस आयोजन के लिए चिन्हित सम्बन्धित जिले की सेंटरों की टीमें शामिल होंगी। ड्राई रन सही प्रकार से हो और कहीं किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए वर्कशॉप कराई गई है। इसके अलावा कोल्ड चेन से लेकर स्टोरेज व वैक्सीन के मूवमेंट तक की पल-पल जानकारी रखी जाएगी ताकि जब वैक्सीनेशन शुरू हो तो वह पूरी तरह से त्रुटि रहित रहे।