वाराणसी में मिली गुप्तकालीन दीवार, देखकर रह जाएंगे दंग

वाराणसी। बभनियांव में पुरास्थल पर खुदाई के दूसरे दिन गुप्तकालीन दीवार समेत कई ऐतिहासिक (Historical)सामग्री मिलीं। इससे उत्खनन (Excavation) को आई टीम खासी उत्साहित दिखी। पहले दिन खुदाई में मिली भट्ठी के नीचे 50 सेंटीमीटर मिट्टी हटाई गई तो चार खंडित घड़े, मिट्टी का स्तंभ (Clay pillar), कुषाण कालीन ईंटों से बनी गुप्तकालीन दीवार, दो
 | 
वाराणसी में मिली गुप्तकालीन दीवार, देखकर रह जाएंगे दंग

वाराणसी। बभनियांव में पुरास्थल पर खुदाई के दूसरे दिन गुप्तकालीन दीवार समेत कई ऐतिहासिक (Historical)सामग्री मिलीं। इससे उत्खनन (Excavation) को आई टीम खासी उत्साहित दिखी।
वाराणसी में मिली गुप्तकालीन दीवार, देखकर रह जाएंगे दंग
पहले दिन खुदाई में मिली भट्ठी के नीचे 50 सेंटीमीटर मिट्टी हटाई गई तो चार खंडित घड़े, मिट्टी का स्तंभ (Clay pillar), कुषाण कालीन ईंटों से बनी गुप्तकालीन दीवार, दो मृत्तिका निर्मित भग्न पशु आकृति, तीसरी शताब्दी का दीया समेत गुप्तकालीन चार बर्तन मिले। भारतीय प्राचीन इतिहास व पुरातत्व विभाग (History and Archeology of India) के प्रो. एके सिंह ने बताया कि अभी गुप्तकालीन पुरा सामग्रियां ज्यादा मिल रही हैं।

WhatsApp Group Join Now