गाजियाबाद कोर्ट में घुसा तेंदुआ, 3 लोगों पर मारा झपट्टा, 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया (लीड 1)

गाजियाबाद, 8 फरवरी (आईएएनएस)। गाजियाबाद कोर्ट परिसर में बुधवार दोपहर एक तेंदुआ घुस गया। वन विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार चीते को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई। वन विभाग की टीम ने उसे 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पकड़ लिया। उसने पुरानी बिल्डिंग के पास एक वकील और जूता पॉलिश करने वाले पर जानलेवा हमला कर दिया। जूता पॉलिश करने वाले व्यक्ति के कान पर झपट्टा मारा। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेंदुआ घुसते ही पुरानी बिल्डिंग के सारे कोर्ट रूम खाली कराए गए। बताया जा रहा है कि तेंदुआ करीब 1 घंटे से ज्यादा समय से कोर्ट परिसर में मौजूद है। पूरी कचहरी में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है।
 | 
गाजियाबाद, 8 फरवरी (आईएएनएस)। गाजियाबाद कोर्ट परिसर में बुधवार दोपहर एक तेंदुआ घुस गया। वन विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार चीते को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई। वन विभाग की टीम ने उसे 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पकड़ लिया। उसने पुरानी बिल्डिंग के पास एक वकील और जूता पॉलिश करने वाले पर जानलेवा हमला कर दिया। जूता पॉलिश करने वाले व्यक्ति के कान पर झपट्टा मारा। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेंदुआ घुसते ही पुरानी बिल्डिंग के सारे कोर्ट रूम खाली कराए गए। बताया जा रहा है कि तेंदुआ करीब 1 घंटे से ज्यादा समय से कोर्ट परिसर में मौजूद है। पूरी कचहरी में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है।

गाजियाबाद के कोर्ट परिसर में तेंदुए के घुसने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने 4 घंटे लगातार कड़ी मशक्कत की जगह-जगह जाल लगाए गए और फिर तेंदुए को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर उसे पकड़ा गया। इस दौरान कोर्ट परिसर के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की और वकीलों की भीड़ लगी रही पुलिस ने पूरे कोर्ट परिसर को चारों तरफ से सील कर दिया था और फिर वन विभाग ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया।

इस घटना में सीजेएम रूम के बाहर जूता पॉलिश कर रहा एक व्यक्ति को भी तेंदुए ने झपट्टा मारा है। वन विभाग की 12 सदस्यीय टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची हुई थी। टीम अपने साथ जाल, पिंजरा लेकर आई थी। फिलहाल मुख्य कोर्ट बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर लोहे का चैनल बंद है। बिल्डिंग के बाहर कोर्ट स्टाफ, कर्मचारी, वकील समेत सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी थी। वन विभाग की टीम कोर्ट की मुख्य बिल्डिंग के अंदर दाखिल हो गई है, जिसमें तेंदुआ होना बताया जा रहा था।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now