Indian Railways: सरकार 150 निजी ट्रेन चलाने की तैयारी में, अपनी पसंद के रूट पर चला सकेंगे ट्रेन

जल्द ही आप प्राइवेट सेक्टर की ट्रेन (private sector trains) में बैठ कर यात्रा की सुविधा ले सकेंगे। सरकार देश में निजी ट्रेन चलाने की तैयारी में है। इसके लिए सरकार ने कहा है निजी क्षेत्र के लिए रेलवे (Railway) में कारोबार की अपार संभावनाओं का लाभ उठाने के लिए निजी क्षेत्र को आगे आने
 | 
Indian Railways: सरकार 150 निजी ट्रेन चलाने की तैयारी में, अपनी पसंद के रूट पर चला सकेंगे ट्रेन

जल्द ही आप प्राइवेट सेक्टर की ट्रेन (private sector trains) में बैठ कर यात्रा की सुविधा ले सकेंगे। सरकार देश में निजी ट्रेन चलाने की तैयारी में है। इसके लिए सरकार ने कहा है निजी क्षेत्र के लिए रेलवे (Railway) में कारोबार की अपार संभावनाओं का लाभ उठाने के लिए निजी क्षेत्र को आगे आने की जरुरत है। भारतीय रेलवे अब अपने ट्रैफिक रूट (traffic route) और पार्सल ट्रेनों (parcel trains) को पट्टे पर देने को तैयार है। इसके लिए निजी क्षेत्र को अपनी पसंद के रूट तय करने होंगे।
Indian Railways: सरकार 150 निजी ट्रेन चलाने की तैयारी में, अपनी पसंद के रूट पर चला सकेंगे ट्रेन
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे अब 150 प्राइवेट ट्रेन चलाने जा रहा है, जिसके लिए प्राइवेट सेक्टर (private sector) को आगे बढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा ‘रेलवे नये रूटाें को पट्टे पर देने को तैयार है। इसमें प्राइवेट सेक्टर अपनी पसंद के रूट (route) की पहचान कर सकता है, जिस पर वह अपनी ट्रेन चलाना चाहता है।’

उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र के साथ सरकार नई लाइनों में संयुक्त निवेश को तैयार है। हम ट्रैफिक रुट और पार्सल ट्रेनों का संचालन पट्टे पर देने को इच्छुक हैं। रेलवे में कारोबार की तमाम संभावनाएं है, जिसका लाभ निजी क्षेत्र उठा सकता है। उन्होंने कहा ‘निजी क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ-साथ एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने पर विचार कर सकता है। इसमें भूमि खरीदने की चुनौती नहीं होगी।’
                          http://www.narayan98.co.in/
Indian Railways: सरकार 150 निजी ट्रेन चलाने की तैयारी में, अपनी पसंद के रूट पर चला सकेंगे ट्रेन                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8