
न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। जिले के नवाबगंज तहसील सभागार में जिलाधिकारी डॉ. नितीश कुमार की अध्यक्षता में चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कमिश्नर रणवीर प्रसाद पहुंच गए। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस का रजिस्टर मंगवा लिया। उसमें एक शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर पर कॉल लगा दी। फोन उठते ही कमिश्नर बोले कि हेलो मैं बरेली कमिश्नर बोल रहा हूं। आपकी शिकायत का निस्तारण हुआ या नहीं। इस पर शिकायकर्ता ने जांच जारी होने की बात कही।
कमिश्नर के अचानक पहुंचने पर संपूर्ण समाधान दिवस में हड़कंप मच गया। सारे अधिकारी एक-दूसरे की तरफ देखकर बगले झांकने लगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को शिकायतों का तत्काल निस्तारण का आदेश दिया। इसी बीच बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शिशुपाल गंगवार भी अपनी शिकायत लेकर पहुंच गए।
नवाबगंज भटपुरा के ब्लॉक प्रमुख पुरुषोत्तम गंगवार ने भी जिलाधिकारी को क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने ब्लॉक प्रमुख की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए निस्तारण का आदेश दिया। सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व विभाग की रही। किसी ने चकरोड को लेकर तो किसी ने अवैध कब्जे को लेकर शिकायतें की।
कमिश्नर रणवीर प्रसाद, जिला अधिकारी बरेली डॉ नीतीश कुमार के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, एसडीएम नवाबगंज डॉ वेद प्रकाश मिश्रा, तहसीलदार नवाबगंज शेर बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार निरंकार सिंह, वीडीओ नवाबगंज चंद्रमोहन कनौजिया, सीओ नवाबगंज नागेंद्र सिंह, कोतवाल नवाबगंज धनंजय सिंह, एसओ भुता वीरेंद्र प्रताप सिंह, नवाबगंज चौकी इंचार्ज सहित लगभग जिले के सभी विभागों के अधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद रहे।