टॉन्टन- बाग्लादेश का बड़ा उलटफेर, वेस्टइंडीज को बुरी तरह पीटकर रच दिया इतिहास

टॉन्टन-विश्वकप मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर है। सोमवार को खेले गये मैच में हल्की माने जाने वाली बाग्लादेश की टीम ने टूर्नामेंट में सबसे खतरनाक माने जाने वाली वेस्टइंडीज की टीम को बुरी तरह रौंद डाला। और बड़ी आसानी से 322 का विशाल स्कोर छूं लिया। इस लक्ष्य को पाने के लिए बाग्लोदश ने
 | 
टॉन्टन- बाग्लादेश का बड़ा उलटफेर, वेस्टइंडीज को बुरी तरह पीटकर रच दिया इतिहास

टॉन्टन-विश्वकप मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर है। सोमवार को खेले गये मैच में हल्की माने जाने वाली बाग्लादेश की टीम ने टूर्नामेंट में सबसे खतरनाक माने जाने वाली वेस्टइंडीज की टीम को बुरी तरह रौंद डाला। और बड़ी आसानी से 322 का विशाल स्कोर छूं लिया। इस लक्ष्य को पाने के लिए बाग्लोदश ने केवल तीन विकेट गंवाये। इससे पहले विश्वकप में सबसे ज्यादा रन चेंज रिकॉर्ड आयरलैंड ने नाम था जो उसने वर्ष 2011 में 328 रनों का पीछा किया था। सोमवार को खेले गये मैच में वेस्टइंडीज ने 8 विकेट पर 321 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 41.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

टॉन्टन- बाग्लादेश का बड़ा उलटफेर, वेस्टइंडीज को बुरी तरह पीटकर रच दिया इतिहास

शाकिब ने खेली 124 रनों की पारी

बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने नाबाद 124 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 99 गेंदों का सामना कर नौ चौके लगाये, लिटन दास ने 69 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 94 रन और तमीम इकबाल ने भी 46 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप ने सबसे अधिक 96 रन बनाए। इविन लुइस 70 तथा शिमरन हेटमायेर 50 ने भी अर्धशतक बनाए।