हल्द्वानी-आज से कुमाऊंनी, गढ़वाली और हिन्दी गानों में झूमेगा हल्द्वानी, कई सुपरस्टार करेंगे शिरकत

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-मानव विकास सेवा संस्थान द्वारा पारंपरिक शरदोत्सव मेला का आयोजन विगत 18 वर्षों से हल्द्वानी में किया जा रहा है। सांस्कृतिक संवर्धन संस्कृति पर्यटन एवं फिल्म का प्रचार प्रसार एवं स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया जा रहा है। आज मानव विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष
 | 
हल्द्वानी-आज से कुमाऊंनी, गढ़वाली और हिन्दी गानों में झूमेगा हल्द्वानी, कई सुपरस्टार करेंगे शिरकत

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-मानव विकास सेवा संस्थान द्वारा पारंपरिक शरदोत्सव मेला का आयोजन विगत 18 वर्षों से हल्द्वानी में किया जा रहा है। सांस्कृतिक संवर्धन संस्कृति पर्यटन एवं फिल्म का प्रचार प्रसार एवं स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया जा रहा है। आज मानव विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं शरदोत्सव मेला समिति हल्द्वानी के संस्थापक अध्यक्ष विक्की योगी, कार्यकारी अध्यक्ष हृदयेश कुमार संयोजक पलक ठाकुर ने पत्रकार वार्ता में कहा कि 19 दिसंबर 4.30 बजे से महात्मा गांधी इंटर कॉलेज बरेली रोड हल्द्वानी में शरदोत्सव मेला सांस्कृतिक कार्यक्रम फिल्म स्टार नाइट एवं उत्तरांचली स्टार नाइट का आयोजन किया जाएगा। शरदोत्सव मेला 22 दिसंबर तक चलेगा। समूचे भारत से लगभग 800 कलाकार भाग लेंगे।

हल्द्वानी-आज से कुमाऊंनी, गढ़वाली और हिन्दी गानों में झूमेगा हल्द्वानी, कई सुपरस्टार करेंगे शिरकत

सारेगामापा एवं इंडियन के कलाकार भी शामिल

बॉलीवुड नृत्य, उत्तरांचली नृत्य, कुमाऊंनी गढ़वाली, राजस्थानी, गुजराती, भोजपुरी लोक नृत्य गीत प्रस्तुत किए जाएंगे प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना माया के निगम द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा, जबकि चेन्नई मद्रास से पास आउट भरतनाट्यम विधा पर सहज सिंघल द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। मुंबई से आई अभिनेत्री ज्योत्सना सिंह द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा, सारेगामापा फेम सोनिया आनंद एवं इंडियन आइडियल फेम किरन व तारिक किशोर द्वारा बॉलीवुड के सुंदर गीत प्रस्तुत किए जाएंग।े उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायिका सीमा चौहान व राकेश खनवाल द्वारा उत्तरांचली मधुर गीत प्रस्तुत किए जाएंगे। प्रतियोगिता प्रभारी डां मंजू गीता पांडे ने बताया कि वन एवं पर्यावरण पर आधारित प्रतियोगिता में पोस्टर एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता की जाएगी। लाइव प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। संयोजक पलक ठाकुर ने जनता से अपील की कि 19 दिसंबर से 22 दिसंबर तक शायद 4.00 बजे शरदोत्सव में परिवार सहित सादर आमंत्रित है।

हल्द्वानी-आज से कुमाऊंनी, गढ़वाली और हिन्दी गानों में झूमेगा हल्द्वानी, कई सुपरस्टार करेंगे शिरकत

सम्मानित होगी लोक गायिका स्व. कबूतरी देवी की बेटी

उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका स्व. कबूतरी देवी को समर्पित यह शरदोत्सव मेला होगा। उनकी बेटी हेमा देवी को समिति द्वारा सम्मानित कर आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। स्व. कबूतरी की देवी की याद में चारों दिन गीत भी गाए जाएंगे। सभी पदाधिकारियों ने आम जनता से अपील किया आप सभी परिवार सहित चारों दिन कार्यक्रम में आकर कलाकारों का मनोबल बढ़ाकर समिति को सहयोग दें। कौस्तुभ चंदोला महासचिव, डा. जेएस खुराना, जीएस रावत एवं शोएब अहमद बतौर संरक्षक है जबकि नीरज शारदा मुख्य संयोजक है। जितेंद्र मर्तोलिया को सह संयोजक एवं सुरेश तिवारी, गिरीश चंदोला स्मारिका प्रभारी,जहीर अंसारी मीडिया प्रभारी, डा. प्रदीप उपाध्याय संचालन समिति प्रभारी आदि उपस्थित थे।