कविता-यह देखो तिरंगा झंडा

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी
 | 
कविता-यह देखो तिरंगा झंडा

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी है। इसके तहत ईलाइट पब्लिक स्कूल गौलापार के छात्र प्रियांशु सुनोरी की शानदार कविता पढ़िए-

यह देखो तिरंगा झंडा
फिर से है लहराया
तीन रंगों का सुंदर सुंदर
केसरिया सफेद, हरा
सब के मन को है भाया,
तिरंगा झंडा है लहराया.

गांधीजी ने अंग्रेजों को मार भगाया
इसी दिन को हमने स्वतंत्रता दिवस मनाया
पंद्रह अगस्त को हम सब यूंही तिरंगा लहराएंगे
जोर-जोर से नारे लगाएंगे
जय हिन्द जय भारत