कविता-तिरंगा हमारी जान से प्यारा

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी
 | 
कविता-तिरंगा हमारी जान से प्यारा

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी है। इसके तहत जवाहर नवोदय विद्यालय रूद्रपुर से तनु चौहान की शानदार कविता पढ़िए-

अपनी जान से भी प्यारी है,
हमको अपनी आजादी।
हम भारत के हैं वासी
इनकी है शान निराली।

कल-कल बहती नदियां हैं,
पावन सी इस धरती पर।
जिस मिट्टी पर वीरों का जन्म हुआ,
जहां उनकी अमिट कहानी है।

है गर्व हमें आजादी पर अपनी
इसको कभी न मिटने देंगे।
झुका नहीं जो शीश कभी
उसको हम न झुकने देंगे।

खूब बहती है, अमन की गंगा बहने दो
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो
लाल हरे रंग में मत बांटो हमको
मेरी छत पर एक तिरंगा रहने दो।