नई दिल्ली- लॉकडाउन के बीच 15 स्पेशल ट्रेनों का ये है टाइम-टेबल, ऐसे बुक होगी टिकट

लॉकडाउन के चलते देशभर में फंसे लोगों के लिए भारतीय रेवले ने 15 स्पेशल ट्रेनों का संचालन आज शुरु किया है। जिसके लिए टिकट की बुकिंग सोमवार शाम 4 से शुरू हो चुकी है। राजधानी दिल्ली से ट्रेनों देश के अलग-अलग राज्यों के लिए चलेगी। इन ट्रेनों से घर जाने वाले हर शख्स की थर्मल
 | 
नई दिल्ली- लॉकडाउन के बीच 15 स्पेशल ट्रेनों का ये है टाइम-टेबल, ऐसे बुक होगी टिकट

लॉकडाउन के चलते देशभर में फंसे लोगों के लिए भारतीय रेवले ने 15 स्पेशल ट्रेनों का संचालन आज शुरु किया है। जिसके लिए टिकट की बुकिंग सोमवार शाम 4 से शुरू हो चुकी है। राजधानी दिल्ली से ट्रेनों देश के अलग-अलग राज्यों के लिए चलेगी। इन ट्रेनों से घर जाने वाले हर शख्स की थर्मल स्क्रीनिंग होगी और जो पूरी तरह स्वस्थ होगा, उसे ही घर जाने की अनुमति मिलेगी। आइए, इन ट्रेनों की टिकट बुकिंग, रूट, टाइम-टेबल और किराए से जुड़ी हर जानकारी आपको अच्छे से समझाते है।

कहां-कहां जाएगी ट्रेन

पहले दिन यानी 12 मई यानी आज राजधानी दिल्ली से कुल 15 स्पेशल ट्रेन चलेंगी। 15 डेस्टिनेशन के लिए पहले चरण में नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन होगा।

टिकट कब और कैसे मिलेगा

स्पेशल ट्रेनों के टिकट आपको ऑनलाईन कराने होंगे। टिकट कटाने के लिए आप IRCTC की वेबसाइट या इसके मोबाइल ऐप पर लॉगइन कर टिकट लेना होगा। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि सिर्फ इन ट्रेनों के लिए टिकट केवल IRCTC की वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search से या फिर मोबाइल ऐप से इंडिविजुअल यूजर के अकाउंट से ही बुक की जा सकेंगी। इसके लिए एजेंट के मार्फत टिकट नहीं कटाया जा सकेगा।

नई दिल्ली- लॉकडाउन के बीच 15 स्पेशल ट्रेनों का ये है टाइम-टेबल, ऐसे बुक होगी टिकट

ट्रेन का किराया

इन स्पेशल ट्रेनों में राजधानी के बराबर ही किराया होगा। कारण यह भी है कि सभी ट्रेनों में सिर्फ एसी कोच ही लगे होंगे। इसका सीधा असर सफर कर रहे यात्री की जेब पर पड़ेगा। लॉकडाउन के दौरान जिस भी यात्री को सफर करने की जरूरत होगी उसे ज्यादा पैसा खर्च करना होगा।

श्रमिल ट्रेनों का संचालन रहेगा चालू

मजदूरों, कामगारों और अन्य जरूरतमंदों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पहले की तरह चलती रहेंगी और मजदूरों को बिना किराया लिए ही उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। तत्काल या प्रीमियम तत्काल जैसे टिकट इसमें नहीं मिलेंगे। मतलब कि हर हाल में समय पर टिकट कटाना होगा। ज्यादा पैसा देकर तत्काल टिकट कटाने के भरोसे नहीं रहें।

हर जगह नहीं रुकेगी ट्रेन

स्पेशल ट्रेनों में पैंट्री कार की सुविधा नहीं होगी। गंतव्य तक जल्दी पहुंचने और अव्यवस्था से बचने के लिए ये ट्रेनें केवल सीमित स्टेशनों पर ही रुकेगी। रेलवे की ओर से कहा गया है कि यात्रियों के लिए प्रस्थान बिंदु पर मास्क पहनना और स्वास्थ्य जांच अनिवार्य होगा, सिर्फ उन्हीं लोगों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आएंगे।

नई दिल्ली- लॉकडाउन के बीच 15 स्पेशल ट्रेनों का ये है टाइम-टेबल, ऐसे बुक होगी टिकट

लॉकडाउन में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का पूरा टाइम टेबल

ट्रेन नंबर 02301 हावड़ा से 17:05 पर निकलेगी और 10:00 पर नई दिल्ली पहुंचेगी (रोजाना)
ट्रेन नंबर 02302 नई दिल्ली से 16:55 पर निकलेगी और 09:55 पर हावड़ा पहुंचेगी (रोजाना)
ट्रेन नंबर 02951 मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के लिए 17:30 पर निकलेगी और 09:05 पर पहुंचेगी (रोजाना)
ट्रेन नंबर 02952 नई दिल्ली से 16:55 पर रवाना होगी और 08:45 पर मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी (रोजाना)
ट्रेन नंबर 02957 अहमदाबाद से 18:20 पर रवाना होगी और 08:00 पर नई दिल्ली पहुंचेगी (रोजाना)
ट्रेन नंबर 02958 नई दिल्ली से 20:25 पर रवाना होगी और 10:05 पर अहमदाबाद पहुंचेगी (रोजाना)
ट्रेन नंबर 02309 राजेंद्रनगर टर्मिनल से 19:20 पर रवाना होगी और 07:40 पर नई दिल्ली पहुंचेगी (रोजाना)
ट्रेन नंबर 02310 नई दिल्ली से 17:15 पर रवाना होगी और 05:30 पर राजेंद्रनगर टर्मिनल पहुंचेगी (रोजाना)
ट्रेन नंबर 02691 बेंगलुरू से 20:30 पर रवाना होगी और 05:55 पर नई दिल्ली पहुंचेगी (रोजाना)
ट्रेन नंबर 02692 नई दिल्ली से 21:15 पर रवाना होगी और 06:40 पर बेंगलुरू पहुंचेगी (रोजाना)
ट्रेन नंबर 02424 नई दिल्ली से 16:45 पर रवाना होगी और 07:00 पर डिब्रूगढ़ पहुंचेगी (रोजाना)
ट्रेन नंबर 02423 डिब्रूगड़ से 21:10 पर रवाना होगी और 10:15 पर नई दिल्ली पहुंचेगी (रोजाना)
ट्रेन नंबर 02442 नई दिल्ली से 16:00 पर रवाना होगी और 12:00 पर बिलासपुर पहुंचेगी (मंगलवार और शनिवार)
ट्रेन नंबर 02441 बिलासपुर से 14:40 पर रवाना होगी और 10:55 पर नई दिल्ली पहुंचेगी (सोमवार और गुरुवार)
ट्रेन नंबर 02823 भुवनेश्वर से 10:00 पर रवाना होगी और 10:45 पर नई दिल्ली पहुंचेगी (रोजाना)
ट्रेन नंबर 02824 नई दिल्ली से 17:05 पर रवाना होगी और 17:25 पर भुवनेश्वर पहुंचेगी (रोजाना)
ट्रेन नंबर 02425 नई दिल्ली से 21:10 पर रवाना होगी और 05:45 पर जम्मू तवी पहुंचेगी (रोजाना)
ट्रेन नंबर 02426 जम्मू तवी से 20:10 पर रवाना होगी और 05:00 पर नई दिल्ली पहुंचेगी (रोजाना)
ट्रेन नंबर 02434 नई दिल्ली से 16:00 पर रवाना होगी और 20:40 पर चेन्नई पहुंचेगी (बुधवार और शुक्रवार)
ट्रेन नंबर 02433 चेन्नई से 06:35 पर रवाना होगी और 10:30 पर नई दिल्ली पहुंचेगी (शुक्रवार और रविवार)
ट्रेन नंबर 02454 नई दिल्ली से 15:30 पर रवाना होगी और 10:00 पर रांची पहुंचेगी (बुधवार और शनिवार)
ट्रेन नंबर 02453 रांची से 17:40 पर रवाना होगी और 10:55 पर नई दिल्ली पहुंचेगी (गुरुवार और रविवार)
ट्रेन नंबर 02414 नई दिल्ली से 11:25 पर रवाना होगी और 12:50 पर मड़गांव पहुंचेगी (शुक्रवार और शनिवार)
ट्रेन नंबर 02413 मड़गांव से 10:30 पर रवाना होगी और 12:40 पर नई दिल्ली पहुंचेगी (सोवार और रविवार)
ट्रेन नंबर 02438 नई दिल्ली से 16:00 पर रवाना होगी और 14:00 पर सिकंदराबाद पहुंचेगी (रविवार)
ट्रेन नंबर 02437 सिकंदराबाद से 13:15 पर रवाना होगी और 10:40 पर नई दिल्ली पहुंचेगी (बुधवार)
ट्रेन नंबर 02432 नई दिल्ली से 11:25 पर रवाना होगी और 05:25 पर तिरुवनंतपुरम पहुंचेगी (मंगलवार, बुधवार और रविवार)
ट्रेन नंबर 02431 तिरुवनंतपुरम से 19:45 पर रवाना होगी और 12:40 पर नई दिल्ली पहुंचेगी (मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार)
ट्रेन नंबर 02501 अगरतला से 19:00 पर रवाना होगी और 11:20 पर नई दिल्ली पहुंचेगी (सोमवार)
ट्रेन नंबर 02502 नई दिल्ली से 19:50 पर रवाना होगी और 13:30 पर अगरतला पहुंचेगी (बुधवार)