TIK TOK BANNED: टिक टॉक चीनी एप होने के बावजूद, हमेशा से चीन में रहा है बैन

भारत सरकार (Indian Government) ने देश की यूजर्स की प्राइवेसी और डेटा की सिक्योरिटी (Privacy and Data Security) के कारण 59 चाइनीस एप्स (Chinese Apps) को बंद कर दिया है। जिसमें टिक टॉक (Tik Tok) भी शामिल है। शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप टिक टॉक को भारत में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते थे। लेकिन चाइना खुद
 | 
TIK TOK BANNED: टिक टॉक चीनी एप होने के बावजूद, हमेशा से चीन में रहा है बैन

भारत सरकार (Indian Government) ने देश की यूजर्स की प्राइवेसी और डेटा की सिक्योरिटी (Privacy and Data Security) के कारण 59 चाइनीस एप्स (Chinese Apps) को बंद कर दिया है। जिसमें टिक टॉक (Tik Tok) भी शामिल है। शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप टिक टॉक को भारत में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते थे। लेकिन चाइना खुद इस एप को इस्तेमाल नहीं करता था। चाइना में टिक टॉक बैन (Ban) है।
TIK TOK BANNED: टिक टॉक चीनी एप होने के बावजूद, हमेशा से चीन में रहा है बैनचीन अपने यूजर्स की ऑनलाइन एक्टिविटी (Online Activity) को लेकर काफी सतर्क रहता है। साथ ही वहां के साइबर स्पेस (Cyber Space) पर कई बंदिशें भी लगाई हुई हैं। चीन में फेसबुक, व्हाट्सएप, टिक टॉक जैसे सारे ग्लोबल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Global social Media platforms) पर बैन लगा हुआ है। चीन के यूजर्स एप्स की जगह दूसरे चीनी एप्स का इस्तेमाल करते हैं। टिक टॉक चाइनीस एप होने के बाद भी हमेशा से चीन में बैन रहा है।

http://www.narayan98.co.in/

TIK TOK BANNED: टिक टॉक चीनी एप होने के बावजूद, हमेशा से चीन में रहा है बैन

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8