TIK TOK: क्‍या टिकटॉक भी होना चाहता है चीन से अलग ? पढ़िए पूरी जानकारी

भारत में बैन लगने के बाद टिकटॉक एप (Tiktok App) अब चीन से नाता तोड़ना चाहता है। बाइटडांस लिमिटेड (ByteDance Limited) ने कहा कि वह अपने टिकटॉक कारोबार के कॉर्पोरेट ढांचे में परिवर्तन करने के बारे में विचार कर रहा है। अमेरिका की चिंता मूल कंपनी के चीनी ओरिजिन (Chinese origin) को लेकर हुई बैठक
 | 
TIK TOK: क्‍या टिकटॉक भी होना चाहता है चीन से अलग ? पढ़िए पूरी जानकारी

भारत में बैन लगने के बाद टिकटॉक एप (Tiktok App) अब चीन से नाता तोड़ना चाहता है। बाइटडांस लिमिटेड (ByteDance Limited) ने कहा कि वह अपने टिकटॉक कारोबार के कॉर्पोरेट ढांचे में परिवर्तन करने के बारे में विचार कर रहा है। अमेरिका की चिंता मूल कंपनी के चीनी ओरिजिन (Chinese origin) को लेकर हुई बैठक में शामिल एक अधिकारी के मुताबिक इसमें टिकटॉक के लिए एक नया प्रबंधन बोर्ड बनाने और चीन के बाहर एप के लिए एक अलग मुख्यालय स्थापित करने जैसे विकल्पों पर चर्चा की गई।

TIK TOK: क्‍या टिकटॉक भी होना चाहता है चीन से अलग ? पढ़िए पूरी जानकारी

न्यूज एजेंसी ब्लूम्बर्ग के मुताबिक टिकटॉक वर्तमान में बाइट डांस से अलग अपना मुख्यालय (headquarters) खोलने के लिए कई स्थानों पर विचार कर रहा है। बता दें इसके पांच सबसे बड़े कार्यालय लॉस एंजिल्स, न्यूयॉर्क, लंदन, डबलिन और सिंगापुर में हैं। वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई (News agency ANI) के मुताबिक चीन द्वारा नया नेशनल सिक्योरिटी लॉ लाने के बाद टिकटॉक ने हांगकांग के मार्केट (market) से हटने का फैसला किया है।

http://www.narayan98.co.in/

TIK TOK: क्‍या टिकटॉक भी होना चाहता है चीन से अलग ? पढ़िए पूरी जानकारी

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8