देहरादून-मुम्बई के इस कुख्यात गैंग के तीन शार्प शूटर गिरफ्तार, 10 दिन से इस बड़ी वारदात को अंजाम देने लिए डाला था डेरा

देहरादून-यूपी से लेकर मुंबई ने बड़े-बड़े अपराधी उत्तराखंड में बड़ी वारदातों को अंजाम देने आ रहे है। इससे पहले भी देहरादून में कई फरार बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। उत्तराखंड जैसे शांत पहाड़ी राज्य में मैदानी क्षेत्रों से बदमाशों का आना शुरू हुआ है। मुंबई के कुख्यात रावण गैंग के तीन बदमाशों को
 | 
देहरादून-मुम्बई के इस कुख्यात गैंग के तीन शार्प शूटर गिरफ्तार, 10 दिन से इस बड़ी वारदात को अंजाम देने लिए डाला था डेरा

देहरादून-यूपी से लेकर मुंबई ने बड़े-बड़े अपराधी उत्तराखंड में बड़ी वारदातों को अंजाम देने आ रहे है। इससे पहले भी देहरादून में कई फरार बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। उत्तराखंड जैसे शांत पहाड़ी राज्य में मैदानी क्षेत्रों से बदमाशों का आना शुरू हुआ है। मुंबई के कुख्यात रावण गैंग के तीन बदमाशों को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि तीनों शार्प शूटर है। ये तीनों 10 दिन पहले राजधानी में आये थे। आशंका जताई जा रही है कि यह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर भागने वाले थी लेकिन उससे पहले यह पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पूना में इन तीनों पर मकोका के तहत केस दर्ज है।

देहरादून-मुम्बई के इस कुख्यात गैंग के तीन शार्प शूटर गिरफ्तार, 10 दिन से इस बड़ी वारदात को अंजाम देने लिए डाला था डेरा

तीनों पुणे के रहने वाले है

पुलिस के अनुसार सात जून को पूना में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्‍यक्ष दातेसने के दफ्तर में तोडफ़ोड़ के मामले में तीनों के नाम सामने आये थे। शूटरों की पहचान अक्षय प्रभाकर सांवले पुत्र प्रभाकर सांवले निवासी अककुरेडी शीतला देवी मंदिर सुदाय कारबोर साल थाना निगड़ी जिला पुणे, दिनेश पुखराज रेणुवा पुत्र पुखराज रेणुआ निवासी मोर बस्ती चिखली साईं बाबा मंदिर के पास मानेचल रूम नंबर 3 थाना निगड़ी जिला पुणे व आकाश गणेश पवार पुत्र गणेश पवार निवासी इंदिरा नगर डबल ट्री होटल के बगल में थाना पिंपरी जिला पुणे के रूप में हुई है।