सितारंगज-जंगल में इस घटना को अंजाम दे रहे थे तीन लोग, अचानक पड़ गया छापा

सितारंगज-न्यूज टुडे नेटवर्क- तीन युवक जंगल में पेड़ काटने के बाद गिल्टे बना रहे थे। इसकी बीच किसी ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान दो तस्कर भागने में सफल रहे जबकि एक तस्कर को वन विभाग की टीम ने मौके पर दबोच लिया। बताया
 | 
सितारंगज-जंगल में इस घटना को अंजाम दे रहे थे तीन लोग, अचानक पड़ गया छापा

सितारंगज-न्यूज टुडे नेटवर्क- तीन युवक जंगल में पेड़ काटने के बाद गिल्टे बना रहे थे। इसकी बीच किसी ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान दो तस्कर भागने में सफल रहे जबकि एक तस्कर को वन विभाग की टीम ने मौके पर दबोच लिया। बताया जा रहा है कि बाराकोली वन कर्मचारियों ने आरक्षित वन क्षेत्र में साल का पेड़ काटकर चार गिल्टे बनाकर तस्करी के लिए ले जाने पर एक वन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। बरामद गिल्टों की कीमत 50 हजार रुपये बताई जा रही है।

सितारंगज-जंगल में इस घटना को अंजाम दे रहे थे तीन लोग, अचानक पड़ गया छापा

सितारंगज-जंगल में इस घटना को अंजाम दे रहे थे तीन लोग, अचानक पड़ गया छापा

दो तस्कर फरार, 50 हजार की गिल्टे बरामद

बाराकोली रेंजर प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरक्षित वन क्षेत्र में साल का पेड़ काटकर गिल्टे बनाए गए थे। इस दौरान किसी ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर राजन सिंह, सुरेंद्र सिंह, बाबूराम वर्मा ने दबिश देकर सुंदर सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी बनकुइयां थाना पुलभट्टा को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके साथी गुड्डू पुत्र रामप्रीत निवासी बनकुइयां और कुलवंत सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी दिलीपनगरी फरार हो गए। जानकारी देते हुए रेंजर ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।