न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। भुज-बरेली स्पेशल ट्रेन (04312) अब भावनगर मंडल के अंबाली रोड स्टेशन के बजाय अब चांदलोडिया स्टेशन पर रुकेगी।
पश्चिम रेलवे, भावनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने यह जानकारी दी है। 19 फरवरी से यह ट्रेन चांदलोडिया स्टेशन पर 22 बजकर 1 मिनट पर पहुंचेगी। इसके बाद 22 बजकर छह मिनट पर प्रस्थान करेगी। वापसी में यह ट्रेन (04311) 20 फरवरी से चांदलोडिया स्टेशन पर 04 बजकर 21 मिनट पर पहुंचेगी। 04 बजकर 26 मिनट पर प्रस्थान करेगी।