देहरादून- देवभूमी का ये लाल युवाओं को सिखाएगा जिदंगी सवारने के दाव, शुरु करने जा रहा ये खास कार्य

देहरादून- न्यूज टुडे नेटवर्क: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती में अपना लोहा मनवा चुके ऋषिकेश के लाल कुश्ती पहलवान लाभांशु शर्मा उत्तराखंड में कुश्ती ऐकेडमी खोलने जा रहे है। बता दें मौजूदा समय में लाभांशु न्यूजीलैंड में कुश्ती का अभ्यास कर रहे हैं। अभ्यास समाप्त करने के बाद वह उत्तराखंड में ही कुश्ती ऐकेडमी खोलेंगे। युवा
 | 
देहरादून- देवभूमी का ये लाल युवाओं को सिखाएगा जिदंगी सवारने के दाव, शुरु करने जा रहा ये खास कार्य

देहरादून- न्यूज टुडे नेटवर्क: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती में अपना लोहा मनवा चुके ऋषिकेश के लाल कुश्ती पहलवान लाभांशु शर्मा उत्तराखंड में कुश्ती ऐकेडमी खोलने जा रहे है। बता दें मौजूदा समय में लाभांशु न्यूजीलैंड में कुश्ती का अभ्यास कर रहे हैं। अभ्यास समाप्त करने के बाद वह उत्तराखंड में ही कुश्ती ऐकेडमी खोलेंगे। युवा पहलवान लाभांशु शर्मा को न्यूजीलैंड कुश्ती फेडरेशन ने अभ्यास के लिए बुलावा भेजा था। इसके बाद लाभांशु 11 जनवरी से न्यूजीलैंड में प्रशिक्षण ले रहे हैं। जानकारी मुताबिक न्यूजीलैंड में एक निजी कुश्ती ऐकेडमी द्वारा उन्हें रेसलिंग कोच का प्रस्ताव भी दिया गया। इसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया।

देहरादून- देवभूमी का ये लाल युवाओं को सिखाएगा जिदंगी सवारने के दाव, शुरु करने जा रहा ये खास कार्य

प्रदेश के युवाओं को देंगे कुश्ती का प्रशिक्षण

जानकारी मुताबिक लाभांशु के मुताबिक वे विदेश में कोचिंग देने से अच्छा अपने प्रदेश में ऐकेडमी खोलकर और अपने प्रदेश के युवाओं को कुश्ती का प्रशिक्षण देंगे। जिसके लिए वह जल्दी ही ट्रेनिंग खत्म करके वापस आकर अपने उत्तराखंड में एक कुश्ती का अखाड़ा खोलेंगे। आपको बता दें कि लाभांशु अब तक राज्य स्तर पर कुश्ती में 15 स्वर्ण पदक जीत चुके हैं, और राष्ट्रीय स्तर पर आठ स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दो स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।