देहरादून- बालाकोट हवाई हमले में मुख्य भूमिका निभाने वाले अनिल धस्माना का ये है उत्तराखंड कनेक्नश, 1981 बैच के रहे आईपीएस अधिकारी

अनिल धस्माना राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) के प्रमुख हैं। वह भारत की विदेशी खुफिया सेवा अनुसंधान और विश्लेषण विंग (R&AW) के प्रमुख भी थे। उन्हें 31 जनवरी 2017 को R&AW के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था। अनिल धस्माना का जन्म 2 अक्टूबर 1957 को उत्तराखंड के पौड़ी जिले में हुआ, जहां
 | 
देहरादून- बालाकोट हवाई हमले में मुख्य भूमिका निभाने वाले अनिल धस्माना का ये है उत्तराखंड कनेक्नश, 1981 बैच के रहे आईपीएस अधिकारी

अनिल धस्माना राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) के प्रमुख हैं। वह भारत की विदेशी खुफिया सेवा अनुसंधान और विश्लेषण विंग (R&AW) के प्रमुख भी थे। उन्हें 31 जनवरी 2017 को R&AW के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था। अनिल धस्माना का जन्म 2 अक्टूबर 1957 को उत्तराखंड के पौड़ी जिले में हुआ, जहां से स्कूली शिक्षा हासिल कर उन्होंने एमकॉम की पढ़ाई उत्तर प्रदेश राज्य से पूरी की।

1981 बैच के रहे आईपीएस अधिकारी

अनिल 1981 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी भी हैं। 3 दिसंबर 1981 को उन्हें नियुक्त किया गया था। उनकी विशेषज्ञता के क्षेत्र को बलूचिस्तान, आतंकवाद और इस्लामी मामलों के लिए माना जाता है। उन्हें पाकिस्तान और अफगानिस्तान का भी बहुत बड़ा अनुभव है। उन्होंने लंदन और फ्रैंकफर्ट सहित प्रमुख राजधानियों में सेवा की है और सार्क और यूरोप डेस्क भी संभाला है।

देहरादून- बालाकोट हवाई हमले में मुख्य भूमिका निभाने वाले अनिल धस्माना का ये है उत्तराखंड कनेक्नश, 1981 बैच के रहे आईपीएस अधिकारी

बालाकोट हमले की योजना का किया था नेतृत्व

बता दें कि पुलवामा कार हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों के बाद साल 2019 के फरवरी में हुए बालाकोट हवाई हमले की योजना का नेतृत्व भी अनिल धस्माना ने ही किया था। निदेशक के रूप में नियुक्त होने से पहले, अनिल धस्माना को 13 मार्च 2015 से कैबिनेट सचिवालय, नई दिल्ली में विशेष सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था।