देहरादून- उत्तराखंड की रैंकिंग बढ़ाने के लिए ये है सीएम त्रिवेन्द्र के निर्देश, उद्यमियों को ऐसे होगा फायदा

सचिवायल में आयोजित बैठ में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बिजली और पानी के बिलों को लेकर कई महत्तवपूर्ण निर्देश दिेये है। उन्होंने पानी के बिल के लिए लोगो से चार्ज लेने के लिए एक सरल और स्पष्ट नीति बनाने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन में राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण
 | 
देहरादून- उत्तराखंड की रैंकिंग बढ़ाने के लिए ये है सीएम त्रिवेन्द्र के निर्देश, उद्यमियों को ऐसे होगा फायदा

सचिवायल में आयोजित बैठ में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बिजली और पानी के बिलों को लेकर कई महत्तवपूर्ण निर्देश दिेये है। उन्होंने पानी के बिल के लिए लोगो से चार्ज लेने के लिए एक सरल और स्पष्ट नीति बनाने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन में राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र एक रुपये में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है। इस योजना में उत्तराखंड के सभी ग्रामीण परिवारों को पीने का स्वच्छ पानी नल द्वारा पहुंचाया जाएगा। इस मिशन के लिए जल संस्थान, स्वजल और पेयजल निगम को इसके लिए कार्यदायी एजेंसी बनाया गया है।

वोकल फॉर लोकल को दें बढ़ावा

बैठक में ईज ऑफ डूईंग बिजनेस की रैंकिंग को लेकर सीएम रावत ने विभिन्न क्षेत्रों में सुधार की प्रक्रिया में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ईज आफ डूईंग बिजनेस में हालांकि उत्तराखंड साल 2015 में 23 वें स्थान से अब 11 वें स्थान पर आ गया है। पर इसमें और सुधार के लिए पूरी गंभीरता से कोशिश की जाए। कोविड-19 के दृष्टिगत तमाम सावधानियां भी रखनी हैं। साथ ही औद्योगिक इकाईयों को प्रोत्साहित भी करना है। राज्य के उद्यमी, आत्मनिर्भर भारत पैकेज में एमएसएमई क्षेत्र के लिए किए गए प्रावधानों का लाभ उठा सकें, इसके लिए उनका हरसंभव सहयोग किया जाए। सीएम ने वोकल फॉर लोकल के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की भी बात कही है।

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की ओर दें ध्यान

मुख्यमंत्री ने कहा कि खाद्य और नागरिक आपूर्ति सहित विभिन्न जन कल्याण योजनाओं के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) सिस्टम की ओर अधिक ध्यान दिया जाय। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिले, इसके लिए सभी लाभार्थियों का आधार सीडिंग हो।